Himachal Pradesh News: भारी बारिश से घिरा हिमाचल, नेशनल हाईवे रहा बाधित, एक महिला बही

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में कई क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश जारी है। इस दौरान हमीरपुर में पुंग खड्ड का अचानक पानी का स्तर बढ़ गया।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shweta
Update:2021-08-21 20:19 IST

खड्ड में फंसे लोग  (फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में कई क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश जारी है। इस दौरान हमीरपुर में पुंग खड्ड का अचानक पानी का स्तर बढ़ गया। जिसमे चार गाड़िया और दो लोग बुरी तरह से फंस गए। जिसके बाद प्रशासन की मदद से उन लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया। वहीं रोहड़ू में पब्बन नदी में एक नेपाली महिला बह गई है। इसकी सूचना मिलते ही महिला की तलाश किया जा रहा है।

बता दें कि हिमाचल में भूस्खलन से शिमला- कालका नेशनल हाईवे पर आज यानी शनिवार को कई घंटे तक आवाजाही पूरी तरह से बाधित रही हैं। जबकि दूसरी ओर कांगड़ा में एक बस पर पेड़ गिर गया। वहीं शिमला में आधा दर्जन से अधिक पेड़ गिरे हैं जिससे भारी नुकसान हुआ है। इस समय किन्नौर के निगुलसरी में पहाड़ से मलबा और पत्थर गिरने से खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है। वहीं बिजली गिरने से चंबा के भराड़ी में बिजली उपकरण पूरी तरह से जल गए हैं। इस भारी बारिश में भटियात उपमंडल में तीन स्लेटपॉस मकान गिर गया है। जिसमें दो लोगों का घायल होने की आशंका है।

भारी बारिश को देखते हुए प्रदेश में शनिवार को शाम तक 100 से अधिक सभी छोटी बड़ी सड़कों को बंद कर दिया गया। वहीं कुल्लू और लाहौल की ऊंची पहाड़ियों में बर्फ के फाहे भी गिरे हैं। इस बारिश और भूस्खलन के कारण पुंग खड्ड में तीन टिप्पर और एक जेसीबी खड्ड नदी में फंस गई है। इसके साथ ही एक चालक और दो अन्य मजदूर फंस हुए है। वहीं टिप्पर चालक अपनी जान को बचाने के लिए टिप्पर के ऊपर चढ़ गया। जिसके बाद से दमक विभाग ने उस चालक को बचा लिया है। वहीं खनन सामग्री से भरे दो मजदूर खड्ड में फंसे रहे।

इस दौरान कालका-शिमला एनएच पांस पर सनवार, परवाणू, तंबू मोड़, चक्की मोड़, जाबली के पहाड़ो में भूस्खलन हुआ है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने चंडीगढ़ से सोलन की ओर आ रहे लोगों को सावधानी रखने को कहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि धर्मपुर से परवाणू तक पहाड़ी वाली लेन को अस्थायी तौर पर बंद करने के निर्देश को जारी किया गया है। फिलहाल आपको बताते चलें कि मौसम विभाग ने 27 अगस्त तक भारी बारिश का आसार जताया है। मौसम विभाग की माने तो इस दिन हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होगी।

Tags:    

Similar News