Road Accident: दर्दनाक हादसा! 300 फीट गहरी खाई में गिरी कार, पांच लोगों की मौत

Road Accident: कल्पा के एसडीएम मेजर शशांक गुप्ता ने बताया कि प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की फौरी राहत राशि दी गई है।

Report :  Jugul Kishor
Update:2024-01-18 10:48 IST

सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Road Accident: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के करछम-शिलती-ऱिफांगपिओ मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया है। एक तेज रफ्तार बोलेरो करीब 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में सांगला में रोड शो लिए जा रहे पांच युवकों की मौते पर दर्दनाक मौत हो गई। बोलेरो गहरी खाई में गिरने से मौके पर अफरी तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुातबिक बुधवार को पांच युवक महिंद्रा शोरूम रिकांगपिओ की बोलेरो में सवार होकर सांगला जा रहे थे। शिलती मार्ग पर गाड़ी चालक के नियंत्रण खोने से गाड़ी करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इससे पांचों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर डीएसपी हेडक्वार्टर नवीन जालटा, क्यूआरटी टीम, पुलिसकर्मी व गृहरक्षक घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की सहायता से गहरी खाई में उतरकर मशक्कत के बाद रस्सियों के सहारे शवों को मार्ग तक लाया गया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ भेजा गया।

एसपी किन्नौर विवेक चहल ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कल्पा के एसडीएम मेजर शशांक गुप्ता ने बताया कि प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की फौरी राहत राशि दी गई है। 

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने हादसे में पांच युवकों की मौत होने पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सरकार की ओर से मृतकों के स्वजन को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। 

Tags:    

Similar News