UP के ये 16 भीषण हादसे- रेलवे से कुछ पूछते हैं,कुछ कहते हैं

Update:2018-10-10 10:40 IST

लखनऊ: यूपी को अगर रेल हादसों की लिस्ट लंबी है। आज रायबरेली के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 7 लोगों की मौत की खबर है।इसके पहले भी यहां इस तरह के भीषण रेल हादसे होते आए है। आइये जानते हैं यूपी वो बड़े रेल हादसे जिन्होंने रेलवे को बार बार सुधरने को चेताया है।

यह भी पढ़ें ......मुज़फ्फरनगर रेल हादसे के संबंध में 13 रेलवे कर्मचारी बर्खास्त

1- 10 अक्टूबर 2018 यूपी के रायबरेली के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 7 लोगों की मौत की खबर है।

2- 7 सितंबर 2017 सोनभद्र शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन हावड़ा से जबलपुर जा रही थी। यह घटना ओबरा थाना क्षेत्र के फफराकुंड इलाके में हुई। बता दें कि शक्तिपुंज एक्सप्रेस ने ओबरा केबिन सुबह 6.13 पर पार किया था, जिस दौरान उसके 7 डिब्बे पटरी से उतरे। इस ट्रेन में कुल 21 डिब्बे थे।

3- 19 अगस्त 2017: पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन मुजफ्फरनगर के खतौली रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतरकर अगल-बगल के घरों और एक स्कूल में घुस गए। इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी।

4- 23 अगस्त 2017: कानपुर और इटावा के बीच औरैया जिले में आजमगढ़ से दिल्ली आ रही 12225 (अप) कैफियत एक्सप्रेस औरैया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन के इंजन सहित 10 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।

5- 15 अप्रैल 2017: मेरठ से लखनऊ जा रही राज्यरानी इंटरसिटी एक्सप्रेस के करीब आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। यह ट्रेन मेरठ से लखनऊ जा रही थी, तभी रामपुर में कोसी पुल के पास ट्रेन पटरी से उतर गई। इस हादसे में करीब 60 लोग घायल होने की खबर थी।

यह भी पढ़ें ......खुलासा: रेल हादसे के लिए जिम्मेदार है Delhi Railway Division Control

6- 30 मार्च 2017: यूपी के कुलपहाड़ स्टेशन के करीब 30 मार्च को लाडपुर और सूपा के बीच महाकौशल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस घटना में 52 लोग घायल हो गए थे। दुर्घटना की जांच एटीएस रेलवे पुलिस बल दोनों ने की थी।

7- 20 फरवरी 2017 दिल्ली जा रही कालिंदी एक्सप्रेस यूपी के टुंडला जंक्शन पर डीरेल हो गई। यह हादसा इसलिए और भयानक था, क्योंकि इसमें सवारी और मालगाड़ी की आपस में भयंकर टक्कर हो गई थी। हादसे में तीन डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए थे।

8- 24 नवंबर 2017 पटना और गोवा के बीच चलने वाली वास्को डी गामा एक्सप्रेस चित्रकूट में दुर्घटनाग्रस्त हुई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं हादसे में 9 लोगों के घायल होने की खबर है।

UP के ये 16 भीषण रेल हादसे, रेलवे से कुछ पूछते हैं कुछ कहते हैं

9- 21 मई 2017 उन्नाव रेलवे स्टेशन पर लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई थी। इस दौरान ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं थी।

10- 28 दिसंबर, 2016: कानपुर देहात जिले के रूरा रेलवे स्टेशन के निकट एक पुल को पार करते हुए सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर जाने की वजह से 62 यात्री घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें ......लखनऊ: रेल हादसे की वजह से मेरठ लाइन की ट्रेनें शाम 6 बजे तक रद्द

11-20 नवंबर, 2016: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में पुखराया के निकट इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बों के पटरी से उतर जाने की वजह से 100 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई जबकि 200 घायल हो गए।

12- 25 मई 2015 कौशाम्बी के सिराथू रेलवे स्टेशन पर मूरी एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई। इस हादसे में 25 यात्री मारे गए थे और तीन सौ से ज्यादा यात्री घायल हुए थे।

13- 20 मार्च, 2015 को राजधानी लखनऊ से महज 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बछरांवा रेलवे स्टेशन पर देहरादून से वाराणसी जा रही जनता एक्सप्रेस के चार कोच पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई थी और 150 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें ......लोकसभा में कानपुर रेल हादसे पर रेलमंत्री का बयान- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

14- 26 मई 2014 गोरखधाम एक्सप्रेस पटरी से उतरी। चारों सिगनल हरे थे। ट्रेन अचानक मेन लाइन से लूप लाइन पर मुड़ गई और पहले से खड़ी मालगाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी।

15- 30 सितंबर 2014 गोरखपुर के नंदानगर इलाके में लखनऊ बरौनी व कृषक एक्सप्रेस में टक्कर हुई। 14 लोगों की मौत हुई और 50 घायल हुए।

16- 21 अक्तूबर, 2009: उत्तर प्रदेश में मथुरा के पास गोवा एक्सप्रेस का इंजन मेवाड़ एक्सप्रेस की आख़िरी बोगी से टकरा गया। इस घटना में 22 मारे गए जबकि 23 अन्य घायल हुए।

Tags:    

Similar News