सोलहवीं लोकसभा में पारित हुए 240 विधेयक, 23 रह गये लंबित: रिपोर्ट
सोलहवीं लोकसभा में पेश 273 विधेयकों में से 240 विधेयक पारित हुए जबकि 23 लंबित रह गये। चुनाव निगरानी संगठन ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स’ (एडीआर) ने बुधवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली: सोलहवीं लोकसभा में पेश 273 विधेयकों में से 240 विधेयक पारित हुए जबकि 23 लंबित रह गये। चुनाव निगरानी संगठन ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स’ (एडीआर) ने बुधवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें...अमेठी: चाची मेनका के कांग्रेस पर दिए बयान पर प्रियंका ने कही ये बात
रिपोर्ट में कहा गया कि दिल्ली के सात सांसदों की सर्वाधिक औसत उपस्थिति रही और उन्होंने औसतन 312 बैठकों में से 289 में हिस्सा लिया। कुल मिलाकर सांसदों ने औसतन 251 सवाल पूछे तथा 312 बैठकों में से 221 में भाग लिया।
यह भी पढ़ें...पाकिस्तान से गरीबी दूर करने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुरू की योजना
नागालैंड के दो सांसदों ने औसत 88 बैठकों में भाग लिया जो बीते पांच साल में सबसे कम है। महाराष्ट्र के बारामती से राकांपा की सांसद सुप्रिया सुले ने संसद में सर्वाधिक 1181 सवाल पूछे।
यह भी पढ़ें...मजबूत वैश्विक रुख के बावजूद वायदा कारोबार में सोना 41 रुपये गिरा