मोदी व योगी पर आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में 'बसपा' नेता सहित 2 गिरफ्तार

Update:2017-06-07 18:39 IST

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने के मामले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक स्थानीय नेता सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

ये भी देखें :सीएम योगी का हनुमान अवतार, अयोध्‍या में राम मंदिर बने अबकी बार

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जनपद के जलाली कस्बे के बसपा नेता शंकर लाल पिप्पल ने चार जून को फेसबुक पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की थी। गांव के जावेद आलम ने यह फोटो अपने फेसबुक पेज पर शेयर की थी। इस मामले में छर्रा विधायक रविंद्रपाल सिंह और शहर की मेयर शकुंतला भारती ने पुलिस से शिकायत की थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बीती देर शाम बसपा नेता शंकर लाल पिप्पल व जावेद आलम को गिरफ्तार कर लिया।

Tags:    

Similar News