नैनो से छोटी ये कार: दिखती है इतनी शानदार, चलती है सिर्फ एक केबल से

ग्रेटर नोएडा में चल रहे Auto Expo 2020 में इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काफी फोकस दे रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में चल रहे इस मोटर शो में पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV से लेकर छोटी इलेक्ट्रिक कारें तक पेश की गईं।

Update: 2020-02-12 10:25 GMT

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा में चल रहे Auto Expo 2020 में इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काफी फोकस दे रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में चल रहे इस मोटर शो में पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV से लेकर छोटी इलेक्ट्रिक कारें तक पेश की गईं। इनमें कुछ छोटी इलेक्ट्रिक गाड़ियां ऐसी हैं, जिन्होंने लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रखा है। तो हम आपको ऑटो एक्सपो में पेश की गईं ऐसी ही छोटी इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में हार के बाद कांग्रेस में मचा हाहाकार, इन दिग्गज नेताओं ने दिया इस्तीफा

Renault City K-ZE

Auto Expo में रेनॉ ने अपनी पॉप्युलर छोटी कार क्विड का इलेक्ट्रिक वर्जन Renault City K-ZE पेश किया। इस इलेक्ट्रिक कार में 33 kW (किलोवाट) का मोटर दिया गया, जो 120 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस पर कंपनी का कहना है कि फास्ट चार्जर से इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को 50 मिनट में 50 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, स्टैंडर्ड चार्जर से इसे फुल चार्ज करने के लिए करीब 4 घंटे का समय लगेगा। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर ये इलेक्ट्रिक कार 240 किलोमीटर तक चलेगी।

Bird Electric EV1

चीन की Haima Automobile ने ऑटो एक्सपो में इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार को पेश करने के साथ ही भारतीय बाजार में अपनी एंट्री की घोषणा की। इस इलेक्ट्रिक कार को बर्ड ग्रुप और हाइमा न्यू एनर्जी ने मिलकर बनाया है। चीन में इसे Haima E1 नाम से लांच किया गया है। इसका साइज मारुति की वैगनआर की तरह है। कार में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे मॉडर्न फीचर दिए गए हैं।

ये कार एक बार फुल चार्ज पर 200 किलोमीटर और 300 किलोमीटर रेंज वाले दो वेरियंट में आती है। भारतीय बाजार में 200 किलोमीटर रेंज वाला वेरियंट लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। इंडिया में इसे साल भर के अंदर लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में BJP की हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने की इस्तीफे की पेशकश

GWM R1

ग्रेट वॉल मोटर्स की ये छोटी इलेक्ट्रिक कार सुर्खियों में है। ये ईवी कुछ समय बाद भारत में लॉन्च की जा सकती है। इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 47PS का पावर और 125Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कार में 33kWh बैटरी पैक दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर ये 351 किलोमीटर तक चल सकती है। ये दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कही जाती है। चीन में इसकी शुरुआती कीमत 59,800 युआन, यानी करीब 6।15 लाख रुपये है।

MG E200

MG मोटर की ये सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार है। ये माइक्रो इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें सिर्फ दो लोग बैठ सकते हैं। MG E200 की लंबाई 2497 mm, चौड़ाई 1526 mm और ऊंचाई 1616 mm है। इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर ये 210 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है।

इस कार में एसी और कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसमें चार्जिंग और पार्किंग नेविगेशन, पावर सप्लाई, वीइकल इन्सपेक्शन, 7।0-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, एबीएस, ईबीडी और एयरबैग्स जैसे फीचर भी हैं। वैसे तो, सरकार देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के इस्तेमाल को तेजी से बढ़ावा दे रही है, जिसे देखते हुए कंपनी इसे कुछ समय बाद भारत में लॉन्च कर सकती है।

ये भी पढ़ें:गायब हुआ NRC का डाटा: मचा घमासान, गृह मंत्रालय पर लगा बड़ा आरोप

Mahindra eKUV100

महिंद्रा ने ऑटो एक्सपो में अपनी ये बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक eKUV लॉन्च कर दी। महिंद्रा eKUV100 की कीमत 8।95 लाख रुपये है। ये देश में बिकने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इस छोटी इलेक्ट्रिक eKUV में दिया गया मोटर 54PS का पावर और 120Nm टॉर्क जेनरेट करता है। eKUV100 में 15।9kWh बैटरी पैक दिया गया है।

कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह 150 किलोमीटर तक चलेगी। स्टैंडर्ड चार्जर से 5 घंटे 45 मिनट में इसे फुल चार्ज किया जा सकता है। फास्ट चार्जर से ये इलेक्ट्रिक eKUV 55 मिनट में चार्ज हो जाएगी। आपको बता दें कि महिंद्रा ने eKUV 100 के कॉन्सेप्ट को साल 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया था।

Tags:    

Similar News