मुंबई: मनमोहन सिंह सरकार के वक्त हुए 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले मामले में सभी दोषियों को रिहा किए जाने के बाद गुरुवार (21 दिसंबर) को दोपहर बाद के कारोबार में दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई। खास तौर पर रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर में तेजी दिखी। यह पिछले सत्र के मुकाबले 9.15 फीसदी बढ़कर 18.85 रुपए पर रहा।
घोटाले में शामिल यूनिटेक के शेयर में उछाल
इसी तरह, आइडिया सेलुलर के शेयर में 3.72 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और इसके शेयर बढ़कर 101.70 रुपये तक पहुंच गए। इसके अलावा रियल इस्टेट कंपनी यूनिटेक के शेयर में 12.99 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई। यह 12.99 फीसदी की उछाल के साथ आठ रुपए पर है। बता दें, कि यूनिटेक भी कथित तौर पर 2जी घोटाले में शामिल था। हालांकि, एयरटेल का शेयरों में सपाट से गिरावट रही। कंपनी का शेयर 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 528.60 रुपये पर है।
उल्लेखनीय है, कि विशेष न्यायाधीश ओपी सैनी ने 2जी घोटाले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए.राजा और डीएमके सांसद कनिमोझी सहित सभी आरोपियों को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर दोनों मामलों में बरी कर दिया है।
आईएएनएस