नवसारी : स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट निगम की एक बस शुक्रवार शाम एक ब्रिज की रेलिंग तोड़कर 20 फीट नीचे बह रही नदी में गिर गई। इसमें 42 लोगों की मौत हो गई। घायलों को निकालने से पहले बस नदी में न बह जाए, इसके लिए गांव के लोग उसे रस्सी से बांधे वहीं खड़े रहे। हादसा शुक्रवार शाम करीब 5 बजे सुपा गांव के पास पूर्णा नदी के पुल पर हुआ।
घटना की मुख्य बातें :
- घायलों के मुताबिक, बस के सामने ओवरटेक कर अचानक एक बाइक आ गई थी। उसे बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया।
- बस में 60 से ज्यादा पैसेंजर थे। इनमें ज्यादातर स्टूडेंट थे जो नवसारी से उकाऊ के बीच रोजाना सी. नारायणलाल कॉलेज, एस.एस. अग्रवाल गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.पी. बरिया कॉलेज और गार्डा कॉलेज जाने के लिए अप-डाउन करते थे।
- मृतकों में कितने स्टूडेंट हैं, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है।
- हादसे का पता चलते ही डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के अफसरों से पहले गांव वाले मौके पर पहुंच गए।
- आसपास के कई लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए अपनी ही गाड़ियां मौके पर भेज दीं।
मोदी और आनंदी बेन ने अफसाेस जताया
-बस हादसे पर नरेंद्र मोदी ने दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया, 'इस हादसे से मुझे बहुत दुख हुआ है। मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं'।
- सीएम आनंदी बेन पटेल ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजे का एलान किया है।