जम्मू: मौसम में सुधार के चलते श्रद्धालुओं को बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों से अमरनाथ गुफा की ओर बढ़ने की मंजूरी के बाद यह तीर्थयात्रा तीन दिन बाद रविवार को बहाल हो गई। जम्मू एवं कश्मीर में लगातार बारिश के चलते यात्रा पर रोक दी गई थी।
जम्मू शहर के भगवती नगर यात्री निवास से कुल 6,877 श्रद्धालुओं का जत्था बालटाल और पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुआ।
पुलिस ने कहा, "बालटाल आधार शिविर के लिए 2,790 श्रद्धालुओं का पहला जत्था तड़के 3.10 बजे 99 वाहनों की निगरानी में रवाना हुआ।" 4,087 श्रद्धालुओं वाला दूसरा जत्था 130 वाहनों की निगरानी में पहलगाम के लिए तड़के 3.50 बजे रवाना हुआ।
--आईएएनएस