महाराष्ट्र में पहले चरण वाले 10 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले

महाराष्ट्र में पहले चरण में जिन सात लोकसभा सीटों पर मतदान होना है, उन पर किस्मत आजमा रहे 116 उम्मीदवारों में से 115 के हलफनामों के अध्ययन से पता चला है कि इनमें से 10 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Update: 2019-04-06 16:40 GMT

मुंबई: महाराष्ट्र में पहले चरण में जिन सात लोकसभा सीटों पर मतदान होना है, उन पर किस्मत आजमा रहे 116 उम्मीदवारों में से 115 के हलफनामों के अध्ययन से पता चला है कि इनमें से 10 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। महाराष्ट्र इलेक्शन वॉच ने एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के साथ मिलकर यह विश्लेषण किया।

यह भी पढ़ें...कल्याण सिंह और राजीव कुमार अपने पद से इस्तीफा दें: चिदंबरम

एडीआर की विज्ञप्ति के अनुसार इन 115 उम्मीदवारों में 33 करोड़पति हैं। इनमें भंडारा-गोंदिया से किस्मत आजमा रहे भाजपा के सुनील बाबूराव मेंधे सबसे अधिक धनवान हैं। उनके पास कुल 62 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

यह भी पढ़ें...महंत ज्ञान दास ने कहा-BJP राम मंदिर नही बनाना चाहती, प्रियंका पर हनुमान जी का आशीर्वाद

इसके अनुसार 115 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.35 करोड़ रुपये हैं।

Tags:    

Similar News