चॉपर घोटाला : मिशेल ने दिए लगभग सभी सवालों के जवाब, उगले कई राज

सीबीआई ने क्रिस्चियन मिशेल से पूछा कि अगस्ता-वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील में रिश्वत का रूपया किस-किस के बीच में बंटा। सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान मिशेल और फिनेमैकेनिका के साथ ही अगस्ता-वेस्टलैंड के बीच हुए एग्रीमेंट की जानकारी के साथ ही इन कंपनियों से मिले रुपए की भी जानकारी ली गई है।

Update: 2018-12-07 05:01 GMT

नई दिल्ली : सीबीआई ने क्रिस्चियन मिशेल से पूछा कि अगस्ता-वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील में रिश्वत का रूपया किस-किस के बीच में बंटा। सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान मिशेल और फिनेमैकेनिका के साथ ही अगस्ता-वेस्टलैंड के बीच हुए एग्रीमेंट की जानकारी के साथ ही इन कंपनियों से मिले रुपए की भी जानकारी ली गई है।

ये भी देखें : अगस्ता वेस्टलैंड: मिशेल ने जिस बैंक अकाउंट से नेताओं को भेजे पैसे उसकी डिटेल गायब

सूत्रों ने कहा कि पूछताछ के दौरान मिशेल ने जांच टीम के लगभग सभी सवालों के जवाब दिए।

सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया, मिशेल से पूछताछ के समय मेडिकल टीम उसपर नजर बनाए हुए है। मिशेल को कैंटीन से भारतीय खाना खाने को दिया गया है। डॉक्टरों की सलाह पर मिशेल को नींद लेने व आराम करने के लिए भी काफी समय दिया जा रहा है।

ये भी देखें :अगस्ता वेस्टलैंड: सिर्फ दो घंटे ही सो पाया मिशेल, सीबीआई कर रही है गहन पूछताछ

Tags:    

Similar News