एयरसेल-मैक्सिस डील: कार्ति और चिदंबरम की गिरफ्तारी पर 1 फरवरी तक रोक

पटियाला हाउस कोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के कद्दावर नेता पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक की अवधि 1फरवरी तक बढ़ा दी है। मामले की सुनवाई भी कोर्ट ने 1 फरवरी तक स्थगित कर दी।

Update:2019-01-11 15:37 IST

नई दिल्ली : पटियाला हाउस कोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के कद्दावर नेता पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक की अवधि 1फरवरी तक बढ़ा दी है। मामले की सुनवाई भी कोर्ट ने 1 फरवरी तक स्थगित कर दी।

ये भी देखें :एयरसेल-मैक्सिस डील: ED ने जब्त की कार्ति की 1 करोड़ रुपये की संपत्ति

आपको बता दें, दिसंबर में कोर्ट ने चिदंबरम और उनके बेटे की गिरफ्तारी पर रोक की अवधि को 11 जनवरी तक बढ़ाया था।

स्पेशल सीबीआई जज ओपी सैनी ने सीबीआई की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के पेश होने के बाद मामले को 1 फरवरी के लिए टाल दिया।

ये भी देखें : कांग्रेस के पूर्व विधायक के भाई के घर और फैक्ट्री पर ईडी और आईटी का छापा

क्या है मामला

पूर्व वित्त मंत्री के बेटे कार्ति चिदंबरम द्वारा 2006 में एयरसेल-मैक्सिस डील के तहत विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी मिलने के मामले की जांच सीबीआई और ईडी कर रही है।

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने इस डील के लिए एयरसेल-मैक्सिस डील को एफडीआई की सिफारिशों के लिए आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी को नजरअंदाज कर दिया था। यह डील 3500 करोड़ की थी।

 

Tags:    

Similar News