तेज बारिश के बाद साफ हुआ मौसम, फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा
कश्मीर में हो रही लगातार बारिश के चलते जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर ऊधमपुर और रामबन में चट्टाने खिसकी हैं। इसके कारण आज जम्मू से श्रीनगर के बीच अमरनाथ
जम्मू: कश्मीर में हो रही लगातार बारिश के चलते जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर ऊधमपुर और रामबन में चट्टाने खिसक गई। इसके कारण जम्मू से श्रीनगर के बीच अमरनाथ यात्रा ठप हो गई थी। हालांकि अब बारिश के बाद मौसम साफ़ हो गया है और यात्रा शुरू हो गई है। लगातार हो रही बारिश के चलते काम में दिक्कतें आई थी।
- चट्टानों के गिरने से अमरनाथ यात्रा जरूर ठप थी मगर वैष्णो देवी के रास्ते अब भी सही है और कोई दिक्कत नहीं।
- यात्री आराम से माता के दर्शन कर सकते हैं।
चटटनों को हटाने का काम जारी
- हाईवे पर चट्टाने हटाने का काम जेसीबी की मशीनों द्वारा किया जा रहा है। हालांकि लगातार हो रही बारिश के चलते काम में रुकावट आ रही है।
- ऊधमपुर और रामबन के बीच यात्राओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई वाहन भी नेशनल हाईवे पर फंस गए हैं।