अमित शाह की झारखंड में रैली से पहले नक्सलियों ने बम से उड़ाया इस पार्टी का कार्यालय
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के प्रचार के तहत शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की झारखंड में तीन रैलियां प्रस्तावित हैं। लेकिन अमित शाह की इस रैली से पहले एक बार फिर ने अपना तांड़व दिखाया है।;
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के प्रचार के तहत शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की झारखंड में तीन रैलियां प्रस्तावित हैं। लेकिन अमित शाह की इस रैली से पहले नक्सलियों ने एक बार फिर ने अपना तांड़व दिखाया है। सरायकेला जिले के खरसावां में नक्सलियों ने बीजेपी कार्यालय को विस्फोट से उड़ा दिया। पलामू के बाद अबकी बार खूंटी संसदीय क्षेत्र के खरसावां में नक्सलियों ने बीजेपी के दफ्तर पर हमला बोला है। ये हमला गुरुवार रात करीब एक बजे किया गया।
यह भी पढ़ें.....गढ़चिरौली हमला: C60 कमांडो के बारे में वो सबकुछ, जो आप जानना चाहते हैं
खरसावां में बीजेपी कार्यालय बम से उड़ाया
नक्सलियों मतदान प्रभावित करने के लिए एक बार फिर बड़ा हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खरसावां के चांदनी चौक स्थित भाजपा कार्यालय को उड़ाने के बाद वहां नक्सली पोस्टर भी छोड़े गए हैं। उनके द्वारा जिसमें मतदान के बहिष्कार की धमकी दी गई है। खबर के मुताबिक, बीती रात हथियारबंद नक्सलियों ने पहले पार्टी ऑफिस में सो रहे प्रचार वाहन चालकों को अपने कब्जे में लिया। फिर उन्होंने पार्टी कार्यालय को बम से उड़ा दिया। हालांकि, बाद में पार्टी कार्यालय को उड़ाने के बाद सभी ड्राइवरों को छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें.....नक्सलियों ने मतदान स्थल के पास रखे थे बम, सुरक्षा बलों ने किया डिफ्यूज
शाह करेंगे झारखंड में तीन रैलियां
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता अर्जुन मुंडा लोकसभा चुनाव में खूंटी से चुनाव लड़ रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद वे पहुंच चुकें हैं जबकि एसपी चंदन कुमार सिन्हा भी बम विस्फोट की जांंच कर रहे हैं। खूंटी लोकसभा सीट से करिया मुंडा वर्तमान सांसद हैं। इस सीट के लिए 6 मई को मतदान होना है।