Muslim Reservation: 'मुस्लिम आरक्षण खत्म हो, ये संविधान के खिलाफ', नांदेड़ रैली में बोले गृह मंत्री अमित शाह

Amit Shah on Muslim Reservation: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, कि 'बीजेपी का मानना ​​है कि मुस्लिम आरक्षण नहीं होना चाहिए। क्योंकि यह संविधान के खिलाफ है।'

Update:2023-06-10 21:39 IST
गृह मंत्री अमित शाह (Social Media)

Amit Shah on Muslim Reservation: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। अमित शाह शनिवार (10 जून) को महाराष्ट्र के नांदेड़ में थे। यहां उन्होंने मुस्लिम आरक्षण पर बड़ा बयान दिया। शाह बोले, 'बीजेपी का मानना है कि मुस्लिम आरक्षण नहीं होना चाहिए। क्योंकि, ये संविधान के खिलाफ है। धर्म आधारित आरक्षण (Religion Based Reservation) नहीं होना चाहिए। अमित शाह ने इस मुद्दे पर उद्धव ठाकरे से कहा, उन्हें अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।

केंद्रीय गृह मंत्री ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से सवाल पूछा, 'मैं उद्धव ठाकरे से पूछता हूं कि कर्नाटक में जिसकी सरकार (कांग्रेस) बनी है, वह वीर सावरकर (Veer Savarkar) को इतिहास की पुस्तकों से मिटाना चाहती है। क्या आप इससे सहमत हैं?

'उद्धव जी आप दो नाव में पैर नहीं रख सकते'

अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए नांदेड की जनता से पूछा, मैं आपसे जानना जनता हूं कि महान देशभक्त, बलिदानी वीर सावरकर का सम्मान होना चाहिए या नहीं? उद्धव जी आप दो नाव में पैर नहीं रख सकते। उन्होंने आगे कहा, उद्धव जी कहते हैं कि हमने उनकी सरकार तोड़ी। हमने उनकी सरकार नहीं तोड़ी। शिवसैनिकों ने आपकी नीति विरोधी बातों से तंग आकर आपकी पार्टी छोड़ी।'

'कांग्रेस के शहजादे' करते हैं देश का अपमान

अमित शाह के निशाने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी रहे। उन्होंने राहुल गांधी को घेरते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां जाते हैं, वहां 'मोदी..मोदी' के नारे गूंजने लगते हैं। एक तरफ मोदी जी को दुनिया में सम्मान मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ 'कांग्रेस के शहजादे' राहुल बाबा विदेश जाकर देश का अपमान करते हैं।'

शाह- राहुल बाबा को देश में सुनने वाले कम

नांदेड़ में जनसभा में अमित शाह ने नसीहत भरे लहजे में कहा, 'राहुल बाबा विदेश में देश की राजनीति की बात नहीं करते। अगर, आपको नहीं पता तो कांग्रेस के सीनियर नेताओं से पूछ लीजिए। उन्होंने कहा, राहुल बाबा यहां (देश में) नहीं बोलते, लेकिन विदेश में बोलते हैं। क्योंकि, उनको सुनने वाले यहां कम हो गए हैं।'

Tags:    

Similar News