राज्य में कोरोना का कहर: बीते 24 घंटे में इतने लोगों की मौत, आंकड़ा देख डर जाएंगे

कोरोना वायरस के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30,44,940 तक पहुंच गई है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 69,239 नए मामले सामने आए हैं।

Update: 2020-08-23 13:26 GMT
राज्य में कोरोना का कहर: बीते 24 घंटे में इतने लोगों की मौत, आंकड़ा देख डर जाएंगे

अमरावती: कोरोना वायरस के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30,44,940 तक पहुंच गई है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 69,239 नए मामले सामने आए हैं।

अगर राज्यों की बात करें तो देश के दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7,895 नए मामले मिले हैं जबकि 93 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में अब 3,53,111 लोग कोरोना सं संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 2,60,087 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक 3,282 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है।

बता दें कि शनिवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 10,000 से अधिक नए मामले सामने आए थे जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,45,216 हो गई थी। राज्य के चार जिलों में संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। इन जिलों में एक हजार से अधिक मामले आए हैं। इसके साथ शनिवार की सुबह नौ बजे तक बीते 24 घंटे में कोरोना से 97 और लोगों की जान चली गई थी।

यह भी पढ़ें...कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन! सोनिया ने मानी नेताओं की मांग, दी ये अनुमति

रिकवरी रेट में सुधार

राज्य स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,593 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में अभी भी 89,389 मरीजों का इलाज हो रहा है। इसके साथ ही अब तक 2,60,087मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि राज्य में रिकवरी रेट बढ़ा है।

यह भी पढ़ें...आलू से लाखों मौत: 10 लाख लोगों की ले चुका है जान, आज चुका रहें अपना फर्ज

देश में 30 लाख के पार पहुंचे संक्रमित मरीज

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 69,239 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मरीजों संख्या 30,44,940 तक पहुंच गई है तो वहीं बीते 24 घंटे में 912 और लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें...बेटे का शव गोद में लेकर बिलखता रहा पिता, एम्बुलेंस ड्राइवर बोला-1800 Rs. लूंगा

इसके बाद अक तब कोरोना से जान गंवाने वालों की की संख्या 56,706 हो गई। देश में अब तक 22,80,566 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए हैं। इसके बाद ठीक होने की दर बढ़कर 74.90 प्रतिशत हो गई है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News