पुणे में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 14 मार्च तक स्कूल-कॉलेज और कोचिंग बंद

महाराष्ट्र के पुणे में एक बार फिर से कोरोना तेजी से फैल रहा है। यहां पर कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से 14 मार्च तक स्कूल, कॉलेज, निजी कोचिंग संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

Update: 2021-02-28 09:44 GMT
औरंगाबाद में भी प्रशासन ने कक्षा 5 से 9 तक ट्यूशन को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। ये आदेश 15 मार्च तक प्रभावी रहेंगे।

पुणे: महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। 72 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीजों के साथ महाराष्ट्र टॉप पर है। वहीं अब अरुणाचल में कोरोना का एक भी केस नहीं है।

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,752 नए मामले सामने आए। जो पिछले 30 दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले हैं।

भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,10,96,731 हो गई है। इससे पहले, 29 जनवरी को संक्रमण के 18,855 नए मामले सामने आए थे।

कोरोना की बाढ़ से मचा हाहाकार, 16,752 नए मामले आने के बाद अलर्ट हुई सरकार

इस राज्य में अब कोरोना का एक भी केस नहीं, जानिए कहां पर मिले सबसे ज्यादा मामले (फोटो: सोशल मीडिया)

पुणे में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान 14 मार्च तक के लिए बंद

महाराष्ट्र के पुणे में एक बार फिर से कोरोना तेजी से फैल रहा है। यहां पर कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से 14 मार्च तक स्कूल, कॉलेज, निजी कोचिंग संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

पुणे मेयर के ऑफिस से जारी आदेश के अनुसार रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक पब्लिक मूवमेंट की अनुमति नहीं है। इस दौरान जरूरी होने पर ही बाहर निकलने की इजाजत मिलेगी।

मन की बात में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय भावना है आत्मानिर्भर भारत

इस राज्य में अब कोरोना का एक भी केस नहीं, जानिए कहां पर मिले सबसे ज्यादा मामले (फोटो: सोशल मीडिया)

औरंगाबाद में भी 5, 9 और 11वीं के ट्यूशन पर रोक

औरंगाबाद में भी प्रशासन ने कक्षा 5 से 9 तक ट्यूशन को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। ये आदेश 15 मार्च तक प्रभावी रहेंगे।

इसके अलावा कक्षा 11 के ट्यूशन भी बंद करने का आदेश जारी किया गया हैं। हालांकि बोर्ड एग्जाम होने के चलते कक्षा 10 के छात्रों को राहत दी गई है।

छात्रों के सामने ऑनलाइन क्लास का विकल्प दिया गया है। जानकारी के मुताबिक यहां पर शुक्रवार को कोरोना के 247 नए केस मिले थे।

हादसे से कांपा मध्य प्रदेश: पुलिस महकमे में शोक की लहर, तेज रफ्तार कार बनी काल

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News