LG Vs Delhi Govt: नीतीश, केसीआर के बाद अब केजरीवाल करेंगे भारत भ्रमण, विपक्षी नेताओं से केंद्र के खिलाफ मांगेंगे समर्थन
LG Vs Delhi Govt: प्रचंड जनादेश के साथ केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकने के लिए विपक्षी पार्टियां एकबार फिर लामबंद होने की कोशिश कर रही हैं। तेलंगाना सीएम केसीआऱ और बिहार सीएम नीतीश कुमार ऐसा कर चुके हैं। इन दोनों दिग्गज क्षत्रपों के बाद अब दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की बारी आई है।
LG Vs Delhi Govt: लोकसभा चुनाव के लिए अब साल भर से भी कम का वक्त रह गया है। ऐसे में प्रचंड जनादेश के साथ केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकने के लिए विपक्षी पार्टियां एकबार फिर लामबंद होने की कोशिश कर रही हैं। तेलंगाना सीएम केसीआऱ और बिहार सीएम नीतीश कुमार ऐसा कर चुके हैं। इन दोनों दिग्गज क्षत्रपों के बाद अब दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की बारी आई है। केजरीवाल आज कोलकाता पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी से मिलने जा रहे हैं।
Also Read
आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो केजरीवाल इन दिनों दिल्ली के अधिकारियों पर कंट्रोल को लेकर केंद्र से उलझे हुए हैं। सालों तक कोर्ट में लड़ाई चलने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया था। जिसे बीते दिनों केंद्र सरकार ने एक अध्यादेश लाकर पलट दिया था। मोदी सरकार को अगले 6 माह में इस अध्यादेश को संसद के दोनों सदनों से पारित करवाना होगा।
राज्यसभा में एनडीए के कमजोर संख्याबल को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक्टिव हो गए हैं। वे प्रमुख विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात कर इस अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगने का प्लान बनाया है। इसे वह आम चुनाव से पहले मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कवायद के तौर पर भी पेश कर रहे हैं।
उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है, जिसमें लिखा है, आज से देश भर में निकल रहा हूँ। दिल्ली के लोगों के हक़ के लिए। SC ने बरसों बाद आदेश पारित करके दिल्ली के लोगों के साथ न्याय किया, उन्हें उनके हक़ दिये। केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर वो सारे हक़ वापिस छीन लिये जब ये क़ानून राज्य सभा में आएगा तो इसे किसी हालत में पास नहीं होने देना। सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों से मिलकर उनका साथ मांगूंगा।
आज से देश भर में निकल रहा हूँ। दिल्ली के लोगों के हक़ के लिए। SC ने बरसों बाद आदेश पारित करके दिल्ली के लोगों के साथ न्याय किया, उन्हें उनके हक़ दिये। केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर वो सारे हक़ वापिस छीन लिये
जब ये क़ानून राज्य सभा में आएगा तो इसे किसी हालत में पास नहीं होने…— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2023
ममता के बाद उद्धव और पवार से करेंगे मुलाकात
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल मंगलवार दोपहर को कोलकाता में टीएमसी चीफ और बंगाल सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे संसद में केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ उनकी पार्टी के सांसदों का समर्थन मांगेंगे। इसके बाद आम आदमी पार्टी सुप्रीमो 24 मई को एनसीपी चीफ शरद पवार और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने मुंबई जाएंगे।
2024 में भाजपा खत्म हो जाएगी
आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ आम लोगों के साथ-साथ अन्य सियासी पार्टियों की सहानुभूति हासिल करने में जुटी है। पार्टी 11 जून को इसके खिलाफ रामलीला मैदान में मेगा रैली कर शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। जिसमें दिग्गज विपक्षी नेताओं को भी बुलाने की योजना है। अरविंद केजरीवाल विपक्ष से राज्यसभा में केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांग चुके हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष एक साथ होगा तो 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा खत्म हो जाएगी।
कांग्रेस ने भी कर दिया केजरीवाल का समर्थन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विपक्षी एकता की कवायद में उस समय में बड़ी जीत मिली, जब कांग्रेस पार्टी ने अध्यादेश के मुद्दे पर केंद्र के खिलाफ उनके समर्थन का ऐलान कर दिया। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि मानसून सत्र में कांग्रेस संसद में केंद्र के दिल्ली पर लाए गए अध्यादेश का विरोध करेगी। हम आम आदमी पार्टी और दिल्ली सीएम केजरीवाल के साथ हैं।
अरविंद केजरीवाल के लिए ये एक बड़ी कामयाबी इसलिए है क्योंकि हाल ही में कांग्रेस ने कर्नाटक शपथग्रहण समारोह में उन्हें नहीं आमंत्रित किया था। इसके अलावा कांग्रेस की दिल्ली यूनिट लगातार केजरीवाल सरकार के खिलाफ हमलावर रहती है।