बम विस्फोटों के मास्टरमाइंड लश्कर ए तैयबा के आतंकी टुंडा पर जेल में जानलेवा हमला

बम विस्फोटों के आरोपी कुख्यात आतंकी सैयद अब्दुल करीम टुंडा पर करनाल जेल के अंदर जानलेवा हमला हुआ है। टुंडा आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का सक्रीय सदस्य है।

Update:2016-11-30 22:58 IST

करनाल : बम विस्फोटों के आरोपी कुख्यात आतंकी सैयद अब्दुल करीम टुंडा पर करनाल जेल के अंदर जानलेवा हमला हुआ है। टुंडा आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का सक्रीय सदस्य है।

मिली जानकारी के मुताबिक टुंडा को यूपी की गाजियाबाद जेल से करनाल जेल लाया गया था। यहाँ टुंडा पर दो कैदियों ने चाय के विवाद पर जानलेवा हमला कर दिया।

करनाल के पुलिस अधीक्षक पंकज ने बताया कि कैदियों ने कथित तौर पर उसका गला दबाने की कोशिश की थी। इसके बाद टुंडा को आनन-फानन में करनाल ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां पर उसको प्राथमिक उपचार के बाद वापस लगभग सवा दस बजे जेल भेज दिया गया। हमलावर कैदियों की पहचान अमनदीप और जोगिंदर के रूप में हुई है। जेल डीएसपी के बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया है।

टुंडा को पानीपत में एक निजी बस में वर्ष 1997 में हुए विस्फोट के सिलसिले में गुरूवार को पानीपत में कोर्ट में पेश किया जाएगा।

वहीँ पुलिस इस बात की जाँच कर रही है कि टुंडा अपनी बैरक से बाहर कैसे निकला और उसपर हमला किस मंशा के चलते किया गया।

Tags:    

Similar News