जानिए क्यों, राम मंदिर पर 29 जनवरी को नहीं होगी सुनवाई

राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद मामले में 5 जजों की खंडपीठ 29 जनवरी को सुनवाई करने वाली थी, लेकिन अब वो टल गई है। हमें मिली जानकारी के अनुसार पांच जजों की खंडपीठ में शामिल एसए बोबड़े 29 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में मौजूद नहीं रहेंगे। इसी के चलते सुनवाई की तारीख को बढ़ाया गया है। नई तारीख अभी सामने नहीं आई है।

Update:2019-01-27 17:40 IST

नई दिल्ली : राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद मामले में 5 जजों की खंडपीठ 29 जनवरी को सुनवाई करने वाली थी, लेकिन अब वो टल गई है। हमें मिली जानकारी के अनुसार पांच जजों की खंडपीठ में शामिल एसए बोबड़े 29 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में मौजूद नहीं रहेंगे। इसी के चलते सुनवाई की तारीख को बढ़ाया गया है। नई तारीख अभी सामने नहीं आई है।

ये भी देखें : अयोध्या के विवादित ढांचा ढहाने जाये के मामले में पेश हुई साध्वी रितम्भरा

आपको बता दें, पांज जजों की इस खंडपीठ में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबड़े, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस यूयू ललित, जस्टिस एनवी रमाना शामिल थे।

ये भी देखें : अयोध्या मामले पर तारीख पर तारीख के बीच जस्टिस ललित के बारे में भी जानिए

इससे पहले जस्टिस रंजन गोगोई ने खंडपीठ में जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नजीर को बेंच शामिल किया था।

Tags:    

Similar News