मुसलमानों ने बचाया मंदिरः ह्यूमन चेन बनाकर कहा, अल्लाह के वास्ते ऐसा ना करें
भीड़ ने पुलिस थाने और एक कांग्रेस नेता के आवास में तोड़फोड़ की। इस दौरान हिंसक भीड़ एक मंदिर को तोड़ने के लिए आगे बढ़ी, भीड़ को रोकने के लिए वहां खड़े कुछ मुस्लिम युवकों ने ह्यूमन चेन बनाकर मंदिर को बचाया।;
बेंगलुरु: सांप्रदायिक दंगों में दंगाई भीड़ को काबू करना मुश्किल होता है। भीड़ यह नहीं देखती की कहां क्या नुकसान हो रहा है। कुछ ऐसी ही घटना कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के पुलाकेशी नगर में मंगलवार रात को हुई। भीड़ ने पुलिस थाने और एक कांग्रेस नेता के आवास में तोड़फोड़ की। इस दौरान हिंसक भीड़ एक मंदिर को तोड़ने के लिए आगे बढ़ी, भीड़ को रोकने के लिए वहां खड़े कुछ मुस्लिम युवकों ने ह्यूमन चेन बनाकर मंदिर को बचाया।
सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक मुद्दे से जुड़े एक पोस्ट हुआ शेयर
दरअसल, यह घटना विधायक के एक कथित संबंधी द्वारा सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक मुद्दे से जुड़े एक पोस्ट साझा किये जाने के बाद हुई। पुलिस ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति (Srinivas Murthy) के आवास के निकट जमा हुए और तोड़फोड़ की तथा वहां खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद भीड़ ने यह सोचकर थाने को निशाना बनाया कि पुलिस ने आरोपी को वहां हिरासत में ले रखा है।
ये भी देखें: सोने पर बड़ी खबर: 7 सालों में आई भयंकर गिरावट, जल्दी करें कहीं मौका छूट न जाएं
मंदिर के सामने डट कर खड़े हो गए मुस्लिम युवक
इस दौरान हिंसक भीड़ ने एक मंदिर को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन कुछ लोग उनके सामने डट कर खड़े हो गए और मंदिर को किसी भी तरह के नुकसान से बचा लिया। इसके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक 19 सेकेंड वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तारीफ मिल रही है।
यहां जानें क्या है मामला
वीडियो में देखा जा सकता है कि हिंसक भीड़ मंदिर को निशाना बनाने के लिए आगे बढ़ रही है, लेकिन कुछ मुस्लिम युवकों ने घेरा बनाकर (ह्यूमन चेन) उन्हें ऐसा करने से रोका। वीडियो में आप सुन भी सकते हैं कि लोग कह रहे हैं- 'अल्लाह के वास्ते ऐसा ना करें।'
ये भी देखें: रूसी वैक्सीनः क्या भारत करेगा इस्तेमाल, दावा है संजीवनी होने का
विधायक का रिश्तेदार बताने वाले ने किया विवादित विडियो शेयर
बताया जा रहा है कि यह हिंसा उस समय भड़की जब खुद को विधायक का रिश्तेदार बताने वाले आरोपी ने कथित रूप से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की, जिससे एक समुदाय के लोग भड़क उठे। विधायक ने समुदाय के लोगों से हिंसा नहीं करने की अपील की। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, 'मैं मुस्लिम भाइयों से अपील करता हूं कि कुछ उपद्रवियों की गलतियों के चलते हमें हिंसा में शामिल नहीं होना चाहिये। लड़ने-झगड़ने की कोई जरूरत नहीं है। हम सभी भाई हैं। हम कानून के अनुसार दोषियों को सजा दिलाएंगे। हम भी आपके साथ हैं। मैं अपने मुस्लिम दोस्तों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।'