कार्तिक पूर्णिमा पर बिहार में हादसा, 3 बच्चियों समेत सात की मौत
बिहार में बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में तीन बच्चियों समेत सात की मौत हो गई है। नवादा में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर नहाने गई दो युवतियों की डूबकर मौत हो गई, तो वहीं बचाने गए एक शख्स की भी डूबकर मौत हो गई।
पटना: बिहार में बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में तीन बच्चियों समेत सात की मौत हो गई है। नवादा में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर नहाने गईं दो युवतियों की डूबकर मौत हो गई, तो वहीं बचाने गए एक शख्स की भी डूबकर मौत हो गई।
यह हादसा नवादा के कौआलकोल के सूर्य मंदिर तालाब में हुआ। पुलिस के अनुसार कौआकोल थाना क्षेत्र के सोखोदेवरा सूर्य मंदिर तालाब के पास कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने के दौरान दो युवतियां डूब गईं।
यह भी पढ़ें...औद्योगिक उत्पादन में 8 साल बाद हुई इतनी बड़ी गिरावट, जानें पूरी बात
इस दौरान उनको बचाने के लिए गए सोखोदेवरा जेपीएन स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ राकेश सिंह की भी डूबकर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें...स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर रखा गया
तो वहीं नालंदा में तीन बच्चियों की मौत हो गई है। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर तीन बच्चियां स्नान करने सकरी नदी गई थीं। इसी दौरान तीनों अचानक गहरे पानी में चली गईं, जिसके बाद डूबने से उनकी मौत हो गई। इनमें दो सगी बहनें शामिल हैं।
इसके साथ ही बिहार के बाढ़ में एक शख्स की मौत हो गई है।