Bihar Politics: नीतीश ने गवर्नर को सौंपी 164 MLA's के समर्थन वाली चिठ्ठी, कल होगा शपथ ग्रहण समारोह
मीसा भारती के दिल्ली आवास पर हलचल तेज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आरजेडी की राज्यसभा सांसद और लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर हलचल तेज हो गई है। राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता उनसे मिलने पहुंचे हैं।
लालू की बेटी रोहिणी का ट्वीट, लिखा- राजतिलक की करो तैयारी..
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी और तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने राजनीतिक घटनाक्रम पर ट्वीट कर कहा, कि 'राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं , लालटेन धारी'।
शाहनवाज हुसैन ने कहा- अब अपहरण वाला बिहार नहीं
बिहार में सत्ताधारी गठबंधन में उठापटक के बीच नीतीश सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मीडिया से कहा, इस वक़्त मैं बिहार सरकार के उद्योग मंत्री के रूप में आपसे बात कर रहा हूं। अभी क्या हो रहा है, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। और न ही किसी ने फोन किया है। आज 3 बजे दिल्ली से पटना के लिए रवाना होऊंगा।' शाहनवाज हुसैन आगे कहते हैं, 'मंत्रियों के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के घर पहुंचने की कोई जानकारी मुझे नहीं है। इसके अलावा, उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की पूर्ववर्ती सरकार पर भी टिप्पणी की। शाहनवाज ने कहा, 'अब अपहरण वाला नहीं बल्कि 'सुपर-30' वाला बिहार है।'
बीजेपी नेताओं को नीतीश के फैसले का इंतजार
बीजेपी के सभी मंत्री अपने घर की ओर रवाना हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के मंत्री खुद से इस्तीफा नहीं देंगे। वो नीतीश कुमार के फैसले का इंतजार करेंगे।
शाहनवाज बोले- मैं कोई भविष्यवक्त नहीं
बिहार में राजनीतिक हलचल पर शाहनवाज हुसैन ने कहा, मैं कोई भविष्यवक्त नहीं। नहीं पता क्या होगा।' उन्होंने कहा बिहार के मौजूदा हालात के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
...अगर नीतीश ने दिया इस्तीफा तो CM की कुर्सी नहीं लेंगे
अगर नीतीश इस्तीफा देते हैं तो वह अब सीएम की कुर्सी नहीं लेंगे। हालांकि, ये अभी कयास हैं। कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है। अंततः सीएम नीतीश के मन में क्या है ये उनके बयान के बाद ही स्पष्ट होगा।
बीजेपी नेताओं ने कुछ भी बोलने से किया इंकार
भारतीय जनता पार्टी नेताओं की बैठक खत्म। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के आवास से सभी मंत्री बाहर आए हैं। बीजेपी नेताओं ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है।
मुख्यमंत्री आवास और राजभवन के बाहर खड़े पुलिसकर्मी
राजधानी पटना में सियासी हलचल के बीच सुरक्षा-व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। मुख्यमंत्री आवास और राजभवन के बाहर भी पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं।
बीजेपी के लगभग सभी मंत्री डिप्टी सीएम के आवास पर पहुंचे
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद के आवास पर रेणु देवी, मंगल पांडेय, अमरेंद्र सिंह, नितिन नवीन सम्राट चौधरी, नंद किशोर यादव सहित सभी मंत्री पहुंचे हैं।
कांग्रेसी MLA भी बैठक में पहुंचे
कांग्रेस पार्टी के विधायक सभी विधायक भी हरकत में नजर आ रहे हैं। कांग्रेस एमएलए भी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे हैं।