Bihar Train Accident Live Updates: बिहार के बक्सर जनपद के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार देर रात एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक आनंद बिहार से गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन जाने वाली (नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस - 12506) की 21 बोगियां बीती रात 9.35 बजे रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर बेपटरी हो गईं। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जिसमें से 20 यात्रियों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); ये भी पढ़ें: Bihar Train Accident: बिहार के बक्सर में बड़ा रेल हादसा, मची चीख-पुकार; कई लोगों की मौत की सूचनाबक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है, जबकि बाकी घायलों का इलाज नजदीकी अलग-अलग अस्पतालों में करवाया जा रहा है। उन्होने कहा मौके पर अभी भी रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है। हादसा किन कारणों के चलते हुआ अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है।ये भी पढ़ें - Bihar Train Accident: बक्सर ट्रेन हादसे के पीछे कहीं साजिश तो नहीं, कई जगहों पर टूटी मिलीं रेल पटरियां, हाईलेवल जांच में होगा खुलासाये भी पढ़ें - Major Train Accident 2023: साल भर में दो भयानक रेल हादसे, दहल उठा पूरा देश, पहले और अब इतने लोगों की हुई मौत