Bihar Train Accident Live Updates: बक्सर में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 21 डिब्बे बेपटरी, 4 की मौत, 100 घायल, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 14 लाख
Bihar Train Accident Live Updates: बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है, जबकि बाकी घायलों का इलाज नजदीकी अलग-अलग अस्पतालों में करवाया जा रहा है।
Bihar Train Accident Live Updates: बिहार के बक्सर जनपद के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार देर रात एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक आनंद बिहार से गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन जाने वाली (नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस - 12506) की 21 बोगियां बीती रात 9.35 बजे रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर बेपटरी हो गईं। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जिसमें से 20 यात्रियों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है, जबकि बाकी घायलों का इलाज नजदीकी अलग-अलग अस्पतालों में करवाया जा रहा है। उन्होने कहा मौके पर अभी भी रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है। हादसा किन कारणों के चलते हुआ अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है।
ये भी पढ़ें - Major Train Accident 2023: साल भर में दो भयानक रेल हादसे, दहल उठा पूरा देश, पहले और अब इतने लोगों की हुई मौत
बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के लिए सीएम नीतीश कुमार ने मुआवजे का ऐलान किया है। नीतीश कुमार ने मरने वाले लोगों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दे की ये घोषणा की है। ये जानकारी बिहार मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी है।
बिहार के बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास बुधवार रात को दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 21 बोगियां बेपटरी हो गईं। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 लोग घायल हो गए। मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए और घायलों को इलाज के लिए 50 हजार रुपए देने की घोषणा की गई है।
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, भयावह दृश्य है। यहां की जनता ने जिस प्रकार से राहत बचाव कार्य में सहयोग किया वह सराहनीय है। यहां के लोगों ने हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं, जिलाध्यक्ष को जानकारी दी। मैंने रेल मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री के कार्यलय तक जानकारी दी। राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है। आसपास के अस्पतालों को जानकारी दी गई। रेवले की टीम आ चुकी है, हम परिचालन की व्यवस्था को सुदृढ़ करने में लगे हैं। जांच पड़ताल चल रही है।
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, मुझे आनंद विहार से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 12506 के पटरी से उतरने की खबर मिली है। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और स्थानीय अधिकारियों और अन्य एजेंसियों के साथ संपर्क स्थापित कर रहे हैं।
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, मुझे जैसे ही इसकी खबर मिली मैंने तुरंत रेल मंत्री, NDRF, SDRF, बिहार के मुख्य सचिव, ज़िलाधिकारी आदि अधिकारियों को सूचना दी। मैं लोगों से अपील करुंगा की वे बड़ी संख्या आएं और पीड़ित लोगों की मदद करें। इस घटना के कारण का पताया लगाया जा रहा है।