सेना को कड़ी चेतावनी! आर्मी चीफ बोले, ऐसे खतरों से लड़ने को रहें तैयार
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। कश्मीर के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इस बीच सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार कश्मीर घाटी का दौरा किया।
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। कश्मीर के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इस बीच सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार कश्मीर घाटी का दौरा किया।
यह भी पढ़ें…भारत से डर ही गया पाकिस्तान! निकल गई सारी हेकड़ी
सेना प्रमुख ने अपने दौरे के दौरान जवानों से किसी भी आपातकालीन चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने यह बयान घुसपैठ की बढ़ती कोशिशों को देखते हुए दिया है। बिपिन रावत ने नियंत्रण रेखा पर तैयारियों का जायजा भी लिया।
यह भी पढ़ें…सुनंदा पुष्कर केस: बुरा फंसेंगे शशि थरूर, पुलिस ने लगाए ये आरोप
गौरतलब है कि कि राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने और विशेष राज्य का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद सेना प्रमुख का यह पहला कश्मीर दौरा है।
इस दौरान जनरल बिपिन रावत के साथ चीनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों भी थे। उन्हें स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान की तरफ से होने वाले सीजफायर उल्लंघन के संदर्भ में जानकारी दी।
यह भी पढ़ें…बड़ा धमाका! ब्लास्ट में उड़ गए 12 लोग, कई घायल
सेना प्रमुख ने जवानों से बात की और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए तारीफ की। सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि सेना प्रमुख ने घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने के लिए जवानों की तारीफ की।
बता दें कि खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलओसी के उस पार पाकिस्तान करीब दो दर्जन आतंकी कैंपों और लॉन्च पैड्स को संचालित कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने पिछले 10 दिनों से स्थानीय दुकानदारों को दुकान बंद करने के लिए कहा है। घाटी में कई जगह लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन ने पोस्टर भी लगा रखे हैं।