VIDEO: राहुल के बयान पर शाह का जवाब, कहा- दलाली कांग्रेस के खून में है BJP में नहीं
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सेना के खून की दलाली के बयान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दलाली कांग्रेस के खून में है बीजेपी के खून में नहीं।
अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बोफोर्स ,कोयला और 2जी स्पेक्ट्रम की दलाली कांग्रेस के शासन काल में हुई। शाह ने कहा कि राहुल ने तो गुरुवार को अपने बयान में सभी हदें पार कर दीं। केंद्र सरकार पर राहुल ने सेना के खून की दलाली का बयान देकर सेना के मनोबल को तोड़ने की कोशिश की है। राहुल ने देश के जवानों और सवा सौ करोड़ जनता का अपमान किया है।
यह भी पढ़ें... अक्षय कुमार की देशवासियों से अपील, कहा- बहस बंद करें, जवानों की वजह से हम हैं
और क्या बोले शाह
-सर्जिकल स्ट्राइक सेना ने की थी न कि केंद्र सरकार ने।
-जनता के सामने इसका खुलासा भी सेना ने ही किया।
-पहले सर्जिकल स्ट्राइक पर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाया था।
-इसके बाद वह पाकिस्तान में हीरो बन गए हैं।
यह भी पढ़ें... राहुल बोले- मोदी कर रहे जवानों के खून की दलाली, बीजेपी ने कहा- शहीदों का अपमान
-अब राहुल भी ऐसे बयान देकर पाकिस्तान में हीरो बनना चाहते हैं।
-दरअसल राहुल को भारत में तो कोई पूछ नहीं रहा इसलिए वो पाकिस्तान में पॉपुलर होना चाहते हैं।
-लेकिन ये देश हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2004 से 2014 तक के अपने शासनकाल में पाकिस्तान के सामने घुटने ही टेके।
-सर्जिकल स्ट्राइक पर पार्टियों को पॉलिटिक्स नहीं करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें... RGV की ‘आग’ में झुलसे केजरीवाल, वर्मा ने बताया-मफलर वाला ‘बंदर’
शाह ने कहा कि राहुल लगाते रहे हैं आरोप
-मैं मानता हूं दलाली का शब्द आपके जहन में पड़ा होगा।
-कभी मौत के सौदागर, कभी जहर की खेती और अब खून की दलाली ।
-शाह ने कहा कि 1971 की लड़ाई में हमारे नेता ने कोई बयान नहीं दिया था।
आगे की स्लाइड में देखें वीडियो में शाह ने कैसे बोला हमला...
�