इमरान का RSS पर निशाना, BJP बोली, दो और तीन राष्ट्र के सिद्धांत को किया खत्म
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पूरी दुनिया से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन दुनिया का कोई देश उनकी प्रोपेगेंडा को तवज्जों नहीं दे रहा है।;
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पूरी दुनिया से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन दुनिया का कोई देश उनकी प्रोपेगेंडा को तवज्जों नहीं दे रहा है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी अपन सदाबहार दोस्त चीन के दौरे पर हैं और मदद की भीख मांग रहे हैं, लेकिन उसने भी कोई मदद करने से इंकार कर दिया। मदद न मिलने से तिलमिलाए इमरान ने अब आरएसएस पर भड़ास निकाली है। उन्होंने ट्वीट कर 'आरएसएस को नाजी विचारधारा से प्रभावित बताया।
यह भी पढ़ें...‘इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता’, कुछ ऐसा है पाकिस्तान का हाल
इमरान की टिप्पणी पर बीजेपी ने तीखा पलटवार किया है। बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि इससे पता चलता है कि दुनिया भर में आतंक फैलाने वाला पाकिस्तान कितना बौखला गया है। दुनिया को पाकिस्तान पोषित आतंकवाद से चुनौती है, भारत से कोई खतरा नहीं है।
उन्होंने कहा कि हमने जिन्ना की दो राष्ट्र और शेख अब्दुल्ला की तीन राष्ट्र के सिद्धांत को खत्म कर दिया है। उन्होंने इमरान पर सवाल दागते हुए कहा कि क्या वह पाकिस्तान में धार्मिक अतिवाद को खत्म करेंगे।
यह भी पढ़ें...कश्मीर मुद्दे पर अलग-थलग पड़ा पाकिस्तान, तो ट्विटर पर भीख मांगने लगे इमरान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर दुनिया के देशों से कश्मीर मामले पर दखल देने की अपील की है। रूस, अमेरिका और चीन जैसे देशों ने कोई भी मदद करने से इंकार दिया है और पाक को कोई भाव नहीं दिया है। इसके बाद तिलमिलाए इमरान ने अब आरएसएस पर ही भड़ास निकाली है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आरएसएस की नाजी विचारधारा के प्रभाव में आकर कश्मीर में कर्फ्यू की स्थिति है।'
Heights of frustration from d ringleader of global terror empire Pakistan. Threat to democratic world is from Pak-sponsored Jehadi terror, not from India. We have undone Jinnah’s Two Nation theory n Sheik Abdullah’s Three Nation theory today. Can IK end religious fascism in Pak? https://t.co/yBiPl9qmmD
— Ram Madhav (@rammadhavbjp) August 11, 2019
इमरान खान ने कहा कि कश्मीर की डेमोग्रफी को चेंज करने के की कोशिश की जा रही है। पाक पीएम ने दुनिया के देशों से अपना प्रॉपेगैंडा फैलाते हुए दखल देने की अपील की है। इमरान ने कहा कि क्या वैश्विक समुदाय भारत को लेकर चुप रहेगा, जैसे हिटलर के नरसंहार को लेकर चुप्पी थी।
यह भी पढ़ें...अमित शाह का खुलासा : 370 पर टूट गयी थी हिम्मत, फिर इन्होने बढ़ाया हौसला
इमरान खान ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के लिए आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि आरएसएस की विचारधारा हिंदू श्रेष्ठता की है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के आर्टिकल 370 हटाने के बाद राज्य में हालात काफी अच्छे हैं। जम्मू में स्कूल और कॉलेज भी खुल गए हैं। इसके अलावा सरकारी दफ्तरों में भी कामकाज शुरू हो चुका है। राज्य और केंद्र सरकार ने बकरीद को देखते हुए लोगों के लिए कई तरह के इंतजाम किए हैं। कश्मीर पर पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ चुका पाकिस्तान और भारत पर अनर्गल आरोप लगाने में जुटा है।