अब दिल्ली में होगी BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक, तारीख भी जान लीजिए
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को अगले महीने के लिए टाल दिया है। पहले यह बैठक इसी महीने विशाखापत्तनम में होने वाली थी लेकिन अब अगले महीने की 24 और 25 तारीख को दिल्ली में होगी।
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को अगले महीने के लिए टाल दिया है। पहले यह बैठक इसी महीने विशाखापत्तनम में होने वाली थी लेकिन अब अगले महीने की 24 और 25 तारीख को दिल्ली में होगी।
बीजेपी की अगले महीने होने वाली कार्यकारिणी की बैठक स्वामी विवेकानंद के 1893 में दिए गए मशहूर शिकागो भाषण को समर्पित होगी। पिछली बैठक अप्रैल में भुवनेश्वर में आयोजित हुई थी। इसके बाद इसे इसी महीने के अगस्त में विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया था, मगर संसद के मानसून सत्र और राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति चुनावों की वजह से इसे टाल दिया गया।
यह भी पढ़ें .... रणनीतिक चूक से योगी के एक मंत्री की छुट्टी तय, नहीं बचा कोई विकल्प !
पार्टी सूत्रों का कहना है कि आगामी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अधिक महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि पार्टी ने सांसद और राज्य मंत्रियों समेत 150 से अधिक नेताओं को आमंत्रित कर अपने दायरे का विस्तार करने की योजना बनाई है।
यह भी पढ़ें .... कर्नाटक में जावड़ेकर तो गुजरात में जेटली लगाएंगे BJP की नैया पार!
बीजेपी सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने सांसदों और राज्य मंत्रियों को आमंत्रित करने का फैसला किया है, क्योंकि वरिष्ठ नेता उनसे जानना चाहते हैं कि राज्य सरकारें पार्टी के प्रमुख एजेंडे पर कैसे काम कर रही हैं।
नेता ने यह भी बताया कि कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण को समर्पित होगी, क्योंकि 11 सितंबर को इस ऐतिहासिक घटना को 125 साल पूरे हो जाएंगे।