एमपी में 43 निकायों में से 26 पर बीजेपी का कब्जा, 14 पर सिमटी कांग्रेस
: मध्यप्रदेश के 43 नगरीय निकाय के अध्यक्ष और पार्षद के साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव नतीजों में सत्ताधारी बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है
भोपाल। बीजेपी ने 26 नगरीय निकायों के अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया है, जबकि कांग्रेस 14 निकायों के अध्यक्ष पद पर सिमट गई है । तीन निकायों पर निर्दलीयों ने कब्जा किया है। अध्यक्ष पद के लिए 161 उम्मीदवार मैदान में थे। पार्षद पद के 2,133 उम्मीदवार थे।
इस चुनाव में सत्तारुढ़ दल बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस आमने-सामने थी और इसे काफी अहमियत दी जा रही थी।
43 नगरीय निकाय के लिए 11 अगस्त को वोट डाले गए थे, जिसमें करीब आठ लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
इसके साथ ही 5,631 पंच, 74 सरपंच, 14 जिला पंचायत सदस्य, 3 जिला पंचायत सदस्य के उप निर्वाचन एवं 356 पंच और 23 सरपंच के लिए भी मतगणना हो रही है।