WB के BJP प्रेसिडेंट बोले- 'जय श्री राम', 'भारत माता की जय' का विरोध करने वाले बन जाएंगे इतिहास
वेस्ट बंगाल के बीजेपी प्रेसिडेंट दिलीप घोष ने कहा कि देश में जो भी व्यक्ति 'भारत माता की जय' और 'जय श्री राम' के नारे का विरोध करेगा वह इतिहास बन जाएगा।
कोलकाता: वेस्ट बंगाल के बीजेपी प्रेसिडेंट दिलीप घोष ने कहा है कि गुजरात से गुवाहाटी, कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश भर के लोग 'भारत माता की जय' और 'जय श्री राम' के नारे लगाएंगे। जो भी इसका विरोध करेगा, वह इतिहास हो जाएगा। उन्होंने कहा कि टीएमसी वालों से आग्रह है कि अपनी बुरी आदतें बदलें वरना उन्हें पूरी तरह बदल देंगे। दिलीप घोष ने नॉर्थ परगना जिले में आयोजित एक रैली में जनता को संबोधित करते हुए ये बातें कही।
�
इससे पहले भी कई बार दिलीप घोष विवादित बयान दे चुके हैं। केंद्र सरकार के नोटबंदी के निर्णय के खिलाफ वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा दिल्ली में दिए गए तीन दिवसीय धरने के विरोध में दिलीप घोष ने बयान दिया था कि हम चाहते तो उन्हें बालों से घसीटकर बाहर निकाल सकते थे लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। ममता बनर्जी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर दिलीप घोष के खिलाफ कोलकाता की टीपू सुल्तान मस्जिद के इमाम ने फतवा जारी कर दिया था।