karnataka Election 2023: 'देश को बांटने का काम कर रही कांग्रेस, BJP सोनिया गांधी के बयान के खिलाफ पहुंची चुनाव आयोग

karnataka Election 2023: कांग्रेस ने पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बयान को ट्वीट किया था। उसी को लेकर बीजेपी चुनाव आयोग के पास पहुंची है। बीजेपी का आरोप है कि, कांग्रेस देश को बांटने का काम कर रही। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने भी इसी बयान को लेकर चुनावी सभा में कांग्रेस पर निशाना साधा था।

Update:2023-05-08 21:05 IST
सोनिया गांधी (social media )
karnataka Election 2023: दक्षिणी राज्य कर्नाटक में विधानसभा चुनाव प्रचार का आज (08 मई) अंतिम दिन है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस एक-दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। बीजेपी अब कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के एक बयान को लेकर चुनाव आयोग (Sonia Gandhi Election Commission) के पास पहुंची है।

आपको बता दें, कांग्रेस ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में सोनिया गांधी कर्नाटक में चुनाव प्रचार करती नजर आ रही हैं। इस ट्वीट में कांग्रेस ने कहा, 'सोनिया गांधी ने 6.5 करोड़ कन्नड़ वासियों को स्पष्ट संदेश दिया। कांग्रेस किसी को भी कर्नाटक की प्रतिष्ठा, संप्रभुता या अखंडता के लिए खतरा पैदा करने की अनुमति नहीं देगी।' बस यही बात बीजेपी को खल गई।

EC से BJP की शिकायत

इसी ट्वीट को आधार बनाकर बीजेपी ने चुनाव आयोग (EC) से शिकायत की है। बीजेपी ने EC से शिकायत में कहा है कि 'कांग्रेस देश को बांटने का काम कर रही। बीजेपी का जो प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा उसमें केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Union Minister Bhupendra Yadav), बीजेपी के मीडिया इंचार्ज अनिल बलूनी (Anil Baluni) और पार्टी नेता तरुण चुग (Tarun Chugh) शामिल थे।

क्या कहा बीजेपी ने?

चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद भूपेंद्र यादव ने कहा, 'हमने इलेक्शन कमीशन को एक गंभीर विषय पर ज्ञापन दिया है। मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट के तहत सभी राजनीतिक दलों से प्रचार के समय एकता और अखंडता के विषय 'भारत के लोकतंत्र' को मजबूत करने के लिए आयोग ने गाइडलाइन जारी की है। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर जानबूझकर इस प्रकार से शब्दों का इस्तमाल किया, जो भारत के संबंध में किया जाता है।'

BJP बोली- कांग्रेस का एजेंडा टुकड़े-टुकड़े गैंग

बीजेपी नेताओं ने आगे कहा, 'दरअसल, कांग्रेस का एजेंडा टुकड़े-टुकड़े गैंग है। कांग्रेस झूठ की बुनियाद पर चुनाव प्रचार कर रही। उन्होंने कहा, हमारे विषय को आयोग ने गंभीरता से लिया है। आज भी कांग्रेस अपने विज्ञापन में ऐसे आरोप लगा रही है, मगर आरोपों के सबूत चुनाव आयोग को नहीं दे पाई। कर्नाटक की जनता चुनाव में इसका जवाब मतदान से देगी। हमें उम्मीद है कि EC कांग्रेस द्वारा किए जा रहे इस देश विरोधी कार्य के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करेगा।'

'कन्नड़ स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान कर रही'

गौरतलब है कि, सोनिया गांधी के इसी बयान पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर सियासी 'बाण' चलाए थे। पीएम मोदी ने रैली में कहा, 'इस चुनाव में अब कांग्रेस के शाही परिवार ने कहा है कि वो कर्नाटक की संप्रभुता (Sovereignty) की रक्षा करना चाहते हैं। कर्नाटक की 'संप्रभुता' ! जब कोई देश आजाद हो जाता है तो उसे 'संप्रभु राष्ट्र' (sovereign nation) कहते हैं। इसका मतलब है कि कांग्रेस खुलकर कर्नाटक को भारत से अलग करने की वकालत कर रही है। उन्होंने कहा, टुकड़े-टुकड़े गैंग की बीमारी कांग्रेस में इतनी ऊपर तक पहुंच जाएगी, मैंने सोचा नहीं था।प्रधानमंत्री ने कहा कांग्रेस ऐसा बोलकर भारत की आजादी में योगदान देने वाले लाखों कन्नड़ स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान कर रही है। कांग्रेस ने भाई-भाई बांट दिया।'

Tags:    

Similar News