Aurangzeb Controversy: नागपुर हिंसा और सुशांत मामले में निशाने पर आए उद्धव ठाकरे, शिंदे सेना और भाजपा ने बोला बड़ा हमला
Aurangzeb Controversy: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल होने के बाद भाजपा ने उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है। इस मामले में उद्धव ठाकरे पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है।;
नागपुर हिंसा और सुशांत मामले में निशाने पर आए उद्धव ठाकरे, शिंदे सेना और भाजपा ने बोला बड़ा हमला (Photo- Social Media)
Aurangzeb Controversy: नागपुर में औरंगजेब विवाद (Aurangzeb Controversy) को लेकर भड़की हिंसा को लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से एक-दूसरे को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र सामना में नागपुर हिंसा (Nagpur violence) के पीछे कुछ भाजपा नेताओं के होने की बात कही गई है। सामना के मुताबिक इसके पीछे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सियासी दुष्चक्र में फंसाने की साजिश हो सकती है।
(Photo- Social Media)
इसके बाद शिवसेना (यूबीटी) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे निशाने पर आ गए हैं। शिवसेना के शिंदे गुटके नेता संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुगल बादशाह औरंगजेब उद्धव ठाकरे के नए भगवान होंगे और मातोश्री में उनकी फोटो लगेगी।
इस बीच बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput Death Case) के मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल होने के बाद भाजपा ने उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है। इस मामले में उद्धव ठाकरे पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है।
औरंगजेब अब उद्धव ठाकरे के भगवान
शिवसेना के शिंदे गुट के संजय निरुपम ने कहा कि उद्धव ठाकरे के भीतर मुस्लिम वोटों का प्रेम जाग चुका है। मुस्लिम वोटों को हासिल करने के लिए वे कुछ भी बोल रहे हैं। वे नागपुर में हिंसा को अंजाम देने वाले लोगों का साथ दे रहे हैं। उनके रवैए से साफ है कि जल्द ही उनके घर से छत्रपति शिवाजी महाराज की फोटो गायब हो जाएगी क्योंकि अब औरंगजेब उनके नए आराध्य हैं।
अब मातोश्री में बालासाहेब ठाकरे के बगल में मुगल बादशाह औरंगजेब की तस्वीर लगेगी। निरुपम ने कहा कि यदि आने वाले दिनों में उद्धव ठाकरे का रवैया नहीं बदला तो उन्हें विधानसभा चुनाव से भी बड़ा झटका लगेगा। महाराष्ट्र के हिंदू मतदाता उन्हें बड़ी चोट देंगे।
संजय राउत पर निरुपम का पलटवार
निरुपम ने उद्धव गुट के नेता संजय राउत के बयान पर भी पलटवार किया है। संजय राउत ने हाल में कहा था कि भाजपा के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी की स्थिति कैद में रखे हुए शाहजहां जैसी हो गई है। निरुपम ने कहा कि इस तरह के बयान से संजय राउत की मानसिकता का पता चलता है।
(Photo- Social Media)
सच्चाई तो यह है कि भाजपा में आज भी लालकृष्ण आडवाणी का काफी सम्मान है। भाजपा ही नहीं बल्कि अन्य हिंदू संगठनों की ओर से भी आडवाणी को पूरा सम्मान दिया जाता है। वे किसी तरह की कैद में नहीं है और ऐसे में उनके संबंध में इस तरह का बयान देना हास्यास्पद है।
सुशांत मामले को लेकर भाजपा ने उद्धव को घेरा
इस बीच बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में भी उद्धव ठाकरे भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। सीबीआई ने इस मामले में शनिवार को क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। इसे लेकर भाजपा विधायक राम कदम ने उद्धव ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
(Photo- Social Media)
उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह की मौत के मामले में उद्धव ठाकरे ने जानबूझकर लापरवाही बरती थी और बिहार पुलिस को आने से रोका था। सरकार से जुड़े लोगों को बचाने के लिए सभी सबूत नष्ट कर दिए गए। सुशांत के घर का फर्नीचर हटा लिया गया और उसे पेंट करके असली मालिक को लौटा दिया गया।
सुशांत के परिवार को न्याय दिलाने में ठाकरे सरकार की ओर से अड़चन डाली गई। भाजपा नेता ने कहा कि अगर ठाकरे सरकार की ओर से यह मामला सही समय पर सीबीआई को सौंपा गया होता तो निश्चित रूप से इस मामले में सुशांत के परिवार को न्याय मिलता। अगर आज उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है तो इसके लिए पूरी तरह उद्धव ठाकरे की सरकार जिम्मेदार है।