BJP On Opposition Meeting: 'जो एक-दूसरे को आंख नहीं सुहाते थे, वो आज...', विपक्षी एकता बैठक पर स्मृति ईरानी का तंज
Smriti Irani On Opposition Parties Meeting: पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'आज वो राजनीतिक पार्टियां जो एक-दूसरे को आंख नहीं सुहाते थे, एकत्रित हुए एक ऐसे संकल्प के साथ जो भारत को आर्थिक प्रगति से वंचित कर पाए।';
Smriti Irani On Opposition Parties Meeting: बिहार राजधानी पटना में शुक्रवार (23 जून) को विपक्षी पार्टियों की बैठक पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तंज कसा है। केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'ये स्वार्थ का गठबंधन, निशाने पर हिंदुस्तान। आज वो राजनीतिक पार्टियां जो एक-दूसरे को आंख नहीं सुहाते थे, एकत्रित हुए एक ऐसे संकल्प के साथ जो भारत को आर्थिक प्रगति से वंचित कर पाए।'
स्मृति ईरानी ने तमाम विपक्षी पार्टियों पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, 'स्वार्थ का ये गठबंधन बहुमुखी है। संवाद अलग-अलग शैली में करता है। उन्होंने कहा, ये जीवन में कभी भी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं ने भी नहीं सोचा होगा, कि जिस कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party News) के नेताओं ने ममता बंद्योपाध्याय के बाल खींचकर सड़क पर उन्हें अपमानित किया, उसी पार्टी के संरक्षण में एक दिन ममता बंद्योपाध्याय जी जाएंगी।' स्मृति ने इसी बहाने ममता बनर्जी को उनके और कम्युनिस्ट के बीते दिनों की याद दिलाई।
'कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खून से सने हाथ राहुल के सिर पर'
बीजेपी के अलग-अलग नेता पटना में आयोजित विपक्षी पार्टियों की बैठक पर हमलावर हैं। दिल्ली में जहां स्मृति ईरानी ने तंज कसा, वहीं लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तो मुंबई में देवेंद्र फडणवीस ने विपक्षी एकता पर हमला किया। दिल्ली बीजेपी हेडक़्वार्टर में स्मृति ईरानी ने आगे कहा, 'पश्चिम बंगाल के कांग्रेस के उन कार्यकर्ताओं ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि, जिस ममता बंद्योपाध्याय (ममता बनर्जी) के हाथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खून से सने हैं, वही हाथ एक दिन राहुल जी के सिर पर दिखाई देगा।'
राजीव गांधी हत्याकांड के बहाने DMK पर अटैक
केंद्रीय मंत्री के निशाने पर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) नेता भी रहे। ईरानी ने कहा, 'ये कल्पना तो तमिलनाडु की जनता ने भी नहीं की होगी, कि जिस DMK को 1990 के दशक में कांग्रेस के टॉप लीडरशिप ने स्व. राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की हत्या में सहयोग देने का आरोप लगाया, एक दिन उसी दल के साथ गांधी खानदान के नेतृत्व में रिश्ते कांग्रेस पार्टी के और मधुर होंगे।'
ममता-लालू को दिलाई 'श्वेत पत्र' की याद
स्मृति ईरानी ने आगे कहा, 'राष्ट्र ने देखा कि ममता जी ने लालू जी के चरण छुए। लेकिन, लालू प्रसाद जी, न जनता भूली न निश्चित आप कि कैसे ममता बंद्योपाध्याय जी ने आपके खिलाफ आपके ही दावों की पोल खोलते हुए श्वेत पत्र जारी किया था।' उन्होंने आगे कहा, राष्ट्र ये भी नहीं भूले कि विपक्ष के नेता शरद पवार (Sharad Pawar) जी ने सोनिया जी के नेतृत्व पर किस प्रकार की टिप्पणी की थी। मगर, आज सभी एक साथ गलबहियां कर रहे हैं।'
'करप्शन बढ़ा, परिवारवाद लाए...' स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं विशेष आभार व्यक्त करती हूं कि ममता जी ने अपने उचित भाव तब प्रस्तुत किए जब उन्होंने कहा, अगर राहुल गांधी विपक्ष के लीडर (Rahul Gandhi Leader of the Opposition) बन गए तो नरेंद्र मोदी को एक बार फिर 2024 में प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता। स्मृति कहती हैं, ये स्वार्थ का गठबंधन है, जिसके निशाने पर हिंदुस्तान है। ये राजनीतिक पार्टियां जब भी इकठ्ठा होती है करप्शन बढ़ा, परिवारवाद लाए और राष्ट्र की आर्थिक प्रगति को संकुचित करने का अपने संग आरोप लेते आए।'