घाटी में 2 BAT कमांडो ढेर, सेना पर बड़े हमले की थी साजिश

इंडियन आर्मी ने नौगाम सेक्टर में 30 दिसंबर को पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया है। बैट टीम की योजना आर्मी की अग्रिम चौकी पर हमला करने की थी। सूत्रों के मुताबिक बैट सेना पर बड़ा हमला करने के मकसद से सीमा पार कर यहां आया था।

Update:2018-12-31 10:30 IST

श्रीनगर : इंडियन आर्मी ने नौगाम सेक्टर में 30 दिसंबर को पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया है। बैट टीम की योजना आर्मी की अग्रिम चौकी पर हमला करने की थी।

ये भी देखें :पुराने रंग में लौटी महबूबा मुफ्ती, आतंकी के परिवार से मिलकर दी पुलिसवालों को चेतावनी

सूत्रों के मुताबिक बैट सेना पर बड़ा हमला करने के मकसद से सीमा पार कर यहां आया था। आर्मी के तलाशी अभियान में दो पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इनके पास से बड़ी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ है। इन पर पाकिस्‍तान के निशान बने हुए हैं। घुसपैठियों ने पाक सेना की ड्रेस पहन रखी थी।

सेना अब पाकिस्तान से उन शवों को ले जाने को कहेगी।

ये भी देखें : शराब के नशे में अराजकतत्वों ने धार्मिक स्थल की अर्द्धनिर्मित बाउंड्री वाल ढहाई, किया मारपीट

जानिए बैट के बारे में

बैट पाकिस्तान की स्पेशल फोर्स के जवान हैं जिन्हें कमांडों ट्रेनिंग दी जाती है। इनको एलओसी पार कर हमला करने के लिए तैयार किया गया है। इस टीम में कमांडो के साथ ही आतंकी भी होते हैं। ये ऑपरेशन के समय ना सिर्फ अपने टारगेट को मारते हैं बल्कि शव को भी विकृत कर देते हैं। ये होते तो सेना के जवान हैं लेकिन यदि पकडे जाते हैं तो पाक सेना इन्हें पहचानने से इनकार कर देती है।

Tags:    

Similar News