नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि भारत अभी 2500 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था है और जल्द ही यह 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
जेटली ने केंद्रीय बजट 2018-19 को पेश करने के दौरान कहा, "हम अभी 2500 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था हैं और हम जल्द ही आठ फीसदी से ज्यादा विकास दर हासिल करने के पथ पर हैं।"
ये भी देखें :Budget 2018: इनकम टैक्स पर मिडिल क्लास निराश, बुजुर्गों को राहत
जेटली ने कहा, "हमारी सरकार व्यापार करने को आसान बनाने के साथ ही गरीबों और मध्य वर्ग के लोगों के लिए जीवनयापन आसान करने पर ध्यान दे रही है।"
जेटली ने कहा, "हमें 2017-18 की दूसरी छमाही में विकास दर 7.2 प्रतिशत से 7.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।"