अरुण जेटली: महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए ऋण बढ़कर 75K करोड़ रुपए होगा

Update:2018-02-01 13:06 IST

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार (1 फरवरी) को कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लिए ऋण मार्च 2019 तक बढ़कर 75,000 करोड़ रुपए हो जाएगा।

जेटली ने आम बजट पेश करते हुए कहा, 'महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए ऋण 2016-17 में बढ़कर लगभग 42,000 करोड़ रुपए हो गया था। पिछले साल की तुलना में इसमें 37 फीसदी का इजाफा हुआ है।'

उन्होंने कहा, 'सरकार आश्वस्त है कि स्वयं सहायता समूहों के लिए ऋण मार्च 2019 तक बढ़कर 75,000 करोड़ रुपए हो जाएगा।' जेटली ने 2018-19 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए आवंटन राशि बढ़ाकर 5,750 करोड़ रुपए करने का प्रस्ताव रखा।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News