उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, भगीरथी नदी में जा गिरी तीर्थयात्रियों से भरी बस, 24 की मौत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा हादसा हुआ है। तीर्थयात्रियों से भरी एक बस भगीरथी नदी में गिर गई हादसे में 22 श्रद्धालुओं की मौत की खबर आ रही है जिनके शव को निकला जा चूका है। बताया जा रहा है कि 30

Update:2017-05-24 09:18 IST

नई दिल्लीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा हादसा हुआ है। तीर्थयात्रियों से भरी एक बस भगीरथी नदी में गिर गई हादसे में 24 श्रद्धालुओं की मौत की खबर आ रही है जिनके शव को निकला जा चुका है। बताया जा रहा है कि 30 लोग गंगोत्री धाम के दर्शन कर बस से लौट रहे थे और ये हादसा हो गया। यात्रियों में से ज्यादातर लोग मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें ... नाबालिग छात्रा को रास्ते से अगवा कर रेप की कोशिश, ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा



- रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आग्रह पर मृत यात्रियों के शव को एमपी लाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था करने का आदेश दे दिया है।

- वहीं एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने भी उत्तरकाशी हादसे में मारे गए लोगों के निकट परिजनों को 2-2 लाख रुपये की राहत राशि देने का ऐलान किया है।

-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मरने वाले लोगों के निकट परिजनों को 1-1 लाख रुपये मुआवजा और घायलों को 50-50 हजार रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है।

- पीएम मोदी ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है साथ की आश्वासन दिया है कि इस बुरे वक़्त में वो उनके साथ हैं ।

Similar News