IAS Interview टॉपर से पूछा सिगरेट पर सवाल, दिया ऐसा उत्तर

2017 में 568 रैंक के साथ अपनी जगह बनाने वाले विकास मीणा का जब इंटरव्यू हुआ तो उनसे बहुत कुछ पूछा गया। कुछ ऐसे भी जवाब जिनके बारे में शायद विकास सोच भी नहीं सकते थे।;

Update:2019-11-12 15:00 IST

नई दिल्ली: प्रतिवर्ष लाखों छात्र यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) में भाग लेते हैं।

बता दें कि सबसे पहले प्री अर्थात प्रीलिम्स और फिर आता है मेंस यानि मुख्य परीक्षा। इन दोनों पड़ावों को पार करने के बाद उम्मीदवार आखिर में साक्षात्कार के पड़ाव तक पहुंचता हैं।

यह भी पढ़ें. जहरीली हवा में जी रहे आप, बचने के लिए करें ये उपाय

हर कोई जानता है कि साक्षात्कार के वक्त पूछे गए सवालों का जवाब देना आसान नहीं होता। कब कौन-सा प्रश्न सामने आ जाए पता ही नहीं चलता।

ऐसे सवाल जो सोच भी नहीं सकते...

विकास मीणा...

2017 में 568 रैंक के साथ अपनी जगह बनाने वाले विकास मीणा का जब इंटरव्यू हुआ तो उनसे बहुत कुछ पूछा गया। कुछ ऐसे भी जवाब जिनके बारे में शायद विकास सोच भी नहीं सकते थे।

बताया जाता है कि उनसे पूछा गया कि 10वीं और 12वीं में इतने अच्छे नंबर आए हैं तो आपको नहीं लगता की आपका बचपन कहीं खो गया है। आपके मां-बाप अपने बच्चें की नहीं बल्कि एक पौधे की परवरिश कर रहे थे।

इस सवाल पर विकास ने कहा कि मैंने अपना बचपन नहीं खोया है इससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है।

इसके बाद इससे संबंधित एक प्रश्न ये भी पूछा गया कि आप शुरू से ही एक प्रभावशाली छात्र रहे हो। इसे लिए आपने जो भी कीमत अदा की है वे बताएं। क्या आपने अपने बचपन को पूरी तरह जिया है?

इस पर विकास ने बताया कि मुझे लगता है कि मैंने अपने बचपन को नहीं खोया है। बचपन में बनाए गए दोस्त आज भी मेरे साथ हैं। मुझे लगता है कि मैनें आज भी अपने बचपन को जी रहा हूं। इसके साथ ही फिर उनसे पूछा गया कि आपने पहली सिगरेट कब पी थी?

यह भी पढ़ें. पुलिस नहीं जल्लाद है ये, वीडियो देख कांप जायेगी रूह

विकास ने कहा कि मैंने सिगरेट कभी नहीं पी है। इस बात पर अधिकारी हंस पड़े।

यह भी पढ़ें. मोदी का मिशन Apple! अब दुनिया चखेगी कश्मीरी सेब का स्वाद

Tags:    

Similar News