भारत की मिसाइल से कांपा चीन, चीन की केडी-63 क्रूज को देगा टक्कर

भारत ने सेना के अभ्यास परिक्षण के लिए पृथ्वी-2 मिसाइल का ओडिशा के एक केंद्र में सफल प्रायोगिक परिक्षण किया। चीन ने हाल ही में डोकलाम में केडी -63 क्रीज़ मिसाइल तैनात की थी।

Update:2020-09-25 13:32 IST
भारत की मिसाइल से कांपा चीन, चीन की केडी-63 क्रूज को देगा टक्कर

चीन और भारत के बीच बढ़ते विवाद के बीच अब भारत भी उनकी भाषा में जवाब देने को तैयार है। भारत ने सेना के अभ्यास परिक्षण के लिए पृथ्वी-2 मिसाइल का ओडिशा के एक केंद्र में सफल प्रायोगिक परिक्षण किया। चीन ने हाल ही में डोकलाम में केडी -63 क्रीज़ मिसाइल तैनात की थी। जिसके जवाब में अब भारत ने परमाणु क्षमता से संपन्न पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण कर चीन को चेतावनी दी हैं।

मोबाइल लॉन्चर से दागा गया

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के एक अधिकारी के अनुसार यह 350 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली इस मिसाइल को आईटीआर के प्रक्षेपण परिसर-3 से एक मोबाइल लॉन्चर से दागा गया। परीक्षण को नियमित अभ्यास करार देते हुए कहा कि मिसाइल के प्रक्षेपण पथ पर रडारों, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग प्रणाली और टेलीमेट्री केंद्रों से नजर रखी गई, जिसने सभी मानकों को प्राप्त कर लिया।

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब ने भारत को दी बड़ी इजाजत, अब खत्म होगी दोनों देशों के बीच की दूरी

परमाणु बम ले जाने में सफल पृथ्वी-2

करीब आधा टन वजनी परमाणु बम ले जाने में सफल पृथ्वी-2 मिसाइल 150 से 600 किमी तक सटीक वार कर सकती है। भारत के बाद पृथ्वी सीरीज की तीन मिसाइलें हैं- पृथ्वी I, II और III। इनकी मारक क्षमता क्रमशः 150 किमी, 350 किमी और 600 किमी तक है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खुशखबरी: इस महीने आएगी कोरोना वैक्सीन, इस दवा कंपनी ने किया ऐलान

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News