ED ने कोयला घोटाला मामले में 12 जगहों पर की छापेमारी, थर-थर कांपे आरोपी
पश्चिम बंगाल में अभी दो महीने पहले ही कोयला घोटाले को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने कोलकाता समेत 30 ठिकानों पर छापा मारा था। उस दौरान ये छापे बड़े रसूखदार लोगों के ठिकाने पर पड़े थे।;
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि छापेमारी की ये कार्रवाई कोयला घोटाले की जांच के मामले में की गई है।
अभी तक जो जानकारी निकलकर सामने आई है। उसके मुताबिक पश्चिम बंगाल में एक साथ करीब 12 जगहों पर छापा मारा गया है। किन-किन लोगों के यहां पर छापा पड़ा है।
इसकी डिटेल्स अभी तक नहीं आ पाई है। ईडी के एक्शन के बाद इस मामले से जुड़े लोगों और उनके करीबियों में हड़कंप मच गया है।
शक्तिशाली टैंक तैनात: चीन-पाकिस्तान का होगा सर्वनाश, आ गया K-9 वर्ज
ईडी से पहले सीबीआई ने की थी रेड
पश्चिम बंगाल में अभी दो महीने पहले ही कोयला घोटाले को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने कोलकाता समेत 30 ठिकानों पर छापा मारा था। उस दौरान ये छापे बड़े रसूखदार लोगों के ठिकाने पर पड़े थे।
उस दौरान जिन परिसरों में छापे मारे गए उनमें आसनसोल, दुर्गापुर, रानीगंज, बर्दवान, बिशनपुर और दक्षिण 24 परगना स्थित घर और दफ्तर भी शामिल थे।
अमेरिका की धमकी से नहीं डरता भारत, रूस से खरीदेगा ये खतरनाक हथियार
पोंजी मामले में 2.80 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क
ईडी ने बीते दिनों राजस्थान में कथित पोंजी या चिट फंड योजना से संबंधित मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में 2.80 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की थी।
केंद्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक अस्थायी रूप से कुर्क की गई अचल संपत्तियों में 29 मकान और भीलवाड़ा जिले में स्थित कृषि भूमि है। इसके अलावा आरोपी कंपनी.... अभिनव गोल्ड इंटरनेशनल मार्केटिंग प्राइवेट लि. और उसके निदेशकों के नाम पर सोना और आभूषण भी कुर्क किए गए हैं।
बयान में कहा गया कि कुर्क की गई संपत्तियों का मूल्य 2.80 करोड़ रुपये है। धन शोधन रोधक कानून के तहत ईडी ने यह मामला कंपनी के निदेशकों अनिल बिरला और मुरलीधर बिरला के खिलाफ राजस्थान पुलिस और गुजरात पुलिस की अपराध शाखा द्वारा दर्ज कम से कम 15 प्राथमिकियों के अध्ययन के बाद दायर किया था।
मेड इन इंडिया वैक्सीन का कमाल: इन देशों ने मांगी मदद, भारत बनेगा बड़ा आपूर्तिकर्ता
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।