कश्मीर में जीप पर बांधे गए युवक का बयान, कहा- 'पत्थरबाज नहीं...छोटा आदमी हूं मैं '
कुछ समय पहले कश्मीर का एक डियो वायरल हुआ था जिसमे कथित पत्थरबाज को जीप से बंधकर पूरा गांव घुमाया गया था। हाल ही में उसने अपना बयान देते हुए कहा कि वो कोई पत्थरबाज नहीं बल्कि छोटा आदमी है।
श्रीनगर: कुछ समय पहले कश्मीर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे कथित पत्थरबाज को जीप से बंधकर पूरा गांव घुमाया गया था। हाल ही में उसने अपना बयान देते हुए कहा कि वो कोई पत्थरबाज नहीं बल्कि छोटा आदमी है। बता दें की वीडियो में जीप से बंधा युवक शाल पर कढ़ाई करने वाला कारीगर फारुख अहमद डार है। उसने कहा कि वह केवल वोट देने के लिए घर से बाहर गया था। सेना ने पिछले महीने डार को जीप की बोनट से बांधकर शहर भर में घुमाया था।
ये भी पढ़ें ... उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, भगीरथी नदी में जा गिरी तीर्थयात्रियों से भरी बस, 24 की मौत
मेजर के सम्मानित होने पर ताज्जुब हुआ - डार
- डार ने कहा, ‘‘अगर ऐसा होता तो वे मुझे पुलिस को सौंप देते।’’
- उसने कहा कि संबंधित मेजर को सम्मानित किए जाने के बारे में जानकर उसे ताज्जुब हुआ।
- ‘‘क्या किसी व्यक्ति को कई किलोमीटर तक खींचना बहादुरी का काम है?’
रिश्तेदार के शोकसभा में जा रहा था फारुख
- उसने बताया कि वह नौ अप्रैल को श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान करने के बाद वह अपने एक रिश्तेदार की शोकसभा में हिस्सा लेने जा रहा था।
- इसी दौरान रयार गांव के पास मेजर ने उसे उठा लिया और उसका इस्तेमाल कश्मीर में पथराव करने वालों के खिलाफ ‘मानव कवच’ के रूप में किया।