Jharkhand: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 के खिलाफ एयरपोर्ट सुरक्षा में सेंध की FIR, जानें क्या है मामला
Jharkhand: झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी समेत 9 लोगों के खिलाफ देवघर में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। इन नेताओं पर देवघर स्थित नवनिर्मित एयरपोर्ट के सुरक्षा में सेंध लगाने का आरोप है।;
Jharkhand News: झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी समेत 9 लोगों के खिलाफ देवघर में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। इन नेताओं पर देवघर स्थित नवनिर्मित एयरपोर्ट के सुरक्षा में सेंध लगाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी कुछ लोगों के साथ जबरन एयरपोर्ट के एटीसी बिल्डिंग में घुसे थे। इसी मामले को लेकर एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात डीएसपी रैंक के अधिकारी ने देवघर थाने में भाजपा नेताओं समेत 9 लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है।
इस शिकायत में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और उनके दोनों बेटों कनिष्क कांत दुबे और माहिकांत दुबे के अलावा भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी, मुकेश पाठक, पिंटू तिवारी, देवता पांडेय, देवघर एयरपोर्ट के निदेशक संदीप ढ़ींगरा और चाटर्ड प्लेन के पायलट का नाम दर्ज है। भाजपा नेताओं पर देवघर हवाई अड्डे के एटीसी में जबरन प्रवेश करने और अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर जबरन एटीसी क्लीरेंस लेने का आरोप है। देवघर एयरपोर्ट पर नाइट टेक ऑफ या लैंडिंग की सुविधा नहीं नवनिर्मित देवघर एयरपोर्ट पर फिलहाल नाइट टेक ऑफ या लैंडिंग की सुविधा नहीं है। इसलिए एयरपोर्ट से शाम 6 बजे तक ही उड़ान की इजाजत है। डीएसपी की शिकायत के मुताबिक, भाजपा नेताओं ने इसका पालन नहीं किया और अपने प्रभाव का गलत इस्तेमाल कर जबरन एटीसी क्लीरेंस लिया।
बता दें कि 31 अगस्त को दिल्ली से भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें मनोज तिवारी, निशिकांत दुबे और कपिल मिश्रा समेत 9 लोग शामिल थे, दुमका आए थे। उन्होंने यहां अंकिता सिंह के परिवार वालों से मुलाकात की और उन्हें आर्थिक सहायता पार्टी की तरफ से मुहैया कराई । वे चाटर्ड प्लेन से दिल्ली से आए थे। उधर, इस मामले को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और देवघर जिलाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री को लेकर ट्वीटर वार छिड़ गया है। दुबे ने ट्वीट कर देवघर डीसी पर निशाना साधा तो पलटकर उन्होंने भी जवाब दिया। भाजपा सांसद ने झारखंड सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वो नहीं चाहती कि देवघर एयरपोर्ट सुचारू ढंग से चले।