ब्रिटेन से आए 886 लोग लापता, राज्य में मचा हड़कंप, 48 घंटे में पता लगाने का आदेश
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने मंगलवार को जानकारी दी कि नए प्रकार के कोरोना वायरस से बेंगलुरू में तीन लोग संक्रमित मिले हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों के उपचार तथा संक्रमण रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं।;
बेंगलुरु: ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन ने दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है। भारत में ब्रिटेन से आए 6 लोगों में कोरोना का नए स्ट्रेन मिला है। इसके बाद देश की राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं। कर्नाटक में ब्रिटेन से आए 886 लोगों का फोन बंद है। प्रदेश सरकार ने सभी लोगों को 48 घंटे में ढ़ूढने का आदेश दिया है।
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने मंगलवार को जानकारी दी कि नए प्रकार के कोरोना वायरस से बेंगलुरू में तीन लोग संक्रमित मिले हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों के उपचार तथा संक्रमण रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि ब्रिटेन से आए कुल 1,614 लोगों में से 26 लोग कोरोना संक्रमित हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और स्नायु विज्ञान संस्थान (निमहांस) में संक्रमित मरीजों के नमूनों की जांच में तीन में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। सुधाकर ने कहा कि निमहांस के चिकित्सा विशेषज्ञों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आगे उठाए जाने वाले कदमों को लेकर बातचीत की है।
ये भी पढ़ें...सरकार के एक साल पर BJP का आरोप पत्र, जनता बदहाल और विभागों में दलाल
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि तीन लोगों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि संक्रमितों को एक महिला और उसका बच्चा शामिल है। उन्होंने कहा कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान हुई और जांच के बाद उन सबको पृथक-वास में रखा गया है।
ये भी पढ़ें...रेलवे की एक और बड़ी कामयाबी, अब पटरी पर दौड़ेगी 180 प्रति घंटे से
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि ब्रिटेन से भारत आए छह लोगों में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है। इनमें तीन लोग बेंगलुरु के हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों तथा उनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी हासिल की गई है और उनकी भी जांच कराने का फैसला लिया गया है। ब्रिटेन से 25 नवंबर से 22 दिसंबर तक 2,500 लोग कर्नाटक आए हैं।
ये भी पढ़ें...शर्मसार हुआ रिश्ता: साली का दाम लगाने वाला हैवान जीजा, सामने आई पूरी सच्चाई
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन से आए उन लोगों को पता लगाया जा रहा है जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस बारे में पूछे गए सवाल पर सुधाकर ने कहा कि प्रदेश के गृह मंत्री और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि 48 घंटे के अंदर सभी पता लगा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने 1,614 लोगों का पता लगाया।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।