कांग्रेस के इस विधायक ने किया हनुमान चालीसा का अनादर, बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग

हनुमान की जाति बताने को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी पूरी तरह से थमा भी नहीं था कि अब इससे जुड़ा एक और नया मामला सामने आया है।  दरअसल गिदड़बाहा (मुक्तसर) से कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हनुमान चालीसा का अनादर करने वाली पंक्तियां अपलोड की है। उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Update:2018-12-29 14:17 IST

चंडीगढ़: हनुमान की जाति बताने को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी पूरी तरह से थमा भी नहीं था कि अब इससे जुड़ा एक और नया मामला सामने आया है। दरअसल गिदड़बाहा (मुक्तसर) से कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हनुमान चालीसा का अनादर करने वाली पंक्तियां अपलोड की है। उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

ये भी पढ़ें...हनुमान जी को मुस्लिम बताने पर शिवपाल बोले- ऐसे बयानों से समाज में जा रहा नकारात्मक सन्देश

उधर, बीजेपी ने उनकी इस हरकत को संज्ञान में लिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक ने कहा कि यह हिंदुओं की भावनाएं भड़काने वाली हरकत है। इसके लिए वडि़ंग पर आपराधिक केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

मलिक ने कहा कि दरअसल कांग्रेस सरकार नाकाम रही है। लोगों का ध्यान सरकार की नाकामियों पर न जाए, इसलिए कांग्रेस विधायकों ने इस तरह की हरकतें शुरू कर दी हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि कांग्रेस की भड़काने वाली इस कार्रवाई में न आकर सामाजिक सौहार्द बनाए रखें।

ये भी पढ़ें...वीडियो: अब सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने हनुमान जी को बताया गोंड जाति का

दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि उन्होंने वडिंग़ का ट्वीट नहीं देखा है, लेकिन यदि आपत्तिजनक पंक्तियां डाली गई हैं तो यह सही नहीं है। किसी को भी किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करने का अधिकार नहीं है।

उन्होंने वडि़ंग को सलाह दी कि सार्वजनिक जीवन में होने के नाते उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ भी ऐसा पोस्ट नहीं करना चाहिए जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती हों।

ये भी पढ़ें...हनुमान की जाति बताने पर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, पोस्टर लगाकर जताया विरोध

 

Tags:    

Similar News