राहुल गांधी की ED के समक्ष पेशी से पहले BJP का हमला, कहा- फर्जी गांधी परिवार का फर्जी सत्याग्रह
National Herald Money Laundering Case : नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के सामने राहुल गांधी की पेशी को लेकर कांग्रेस (Congress) 13 जून को देश भर में बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने जा रही है।;
National Herald Case : नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कल प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होना है। राहुल गांधी की पेशी से पहले देश भर में कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सक्रियता बढ़ा दिया। इस मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा "सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों जमानत पर हैं। राहुल गांधी को कल ईडी के सामने पेश होना है लेकिन कांग्रेस इससे बहुत बड़ा नाटक कर रही है। वे अपने सभी नेताओं को दिल्ली बुला रहे हैं, इस सब का क्या फायदा है?
प्रेस कॉन्फ्रेंस का नाटक क्यों : बीजेपी
प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष राहुल गांधी की पेशी को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा किए जा रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बोलते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा राहुल गांधी के सामने खुद को पेश कर अपने गलत काम को स्वीकार करें राहुल जी, नियम से बचने की कोशिश मत कीजिये यह कानूनी मुद्दा है कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह सत्याग्रह का नाटक क्यों? नकली गांधीओं के इस नकली सत्याग्रह को देखकर गांधीजी शर्मिंदा होंगे।"
कल ED दफ्तर तक कांग्रेस का मार्च
बता दें कल राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना है। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी अपने शीर्ष नेताओं और सांसदों तथा कार्यकर्ताओं के साथ ईडी मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालने की तैयारी में है। इस दौरान कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ सत्याग्रह करने की बात कह रही है।