Video: लालू यादव और राहुल गांधी के बीच 'मटन पॉलिटिक्स', पूछा- राजनीतिक मसाला क्या होता है? शेयर किया वीडियो
Rahul Gandhi Meets Lalu Yadav: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा। मटन के बहाने राजनीतिक चर्चा की।
Rahul Gandhi Meets Lalu Yadav: विपक्षी गठबंधन INDIA की दो पार्टियां इन दिनों 'मटन पॉलिटिक्स' में जुटी है। जी हां, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों मटन के बहाने मिल रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का एक वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में राहुल गांधी, लालू यादव से राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। लालू यादव कांग्रेस नेता राहुल के साथ मटन बनाते हुए और उन्हें उसकी रेसिपी भी बताते नजर आ रहे हैं।
Also Read
राहुल गांधी (Rahul Gandhi Video) की ओर से शेयर किए गए 56 सेकंड के वीडियो में कांग्रेस नेता राजद सुप्रीमो से कई सवाल करते नजर आ रहे हैं। एक जगह राहुल गांधी पूछते हैं कि 'आपने इसमें (मटन) में सब कुछ मिक्स करके डाला है, तो इसमें और राजनीति में क्या अंतर है? इसके जवाब में राजनीति के धुरंधर लालू यादव कहते हैं बिना मिक्सिंग के राजनीति हो ही नहीं सकती। ये वीडियो पुराना है जिसे अब शेयर किया गया है।
लोकप्रिय नेता, लालू जी से उनकी सीक्रेट रेसिपी और ‘राजनीतिक मसाले’ पर दिलचस्प बातचीत हुई।
ग़रीबों, वंचितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के लिए INDIA की सोच एक है - समानता, प्रगति और सशक्तिकरण।
लालू जी से मेरी ख़ास मुलाक़ात का पूरा वीडियो यूट्यूब पर देखें: https://t.co/5RbVDqVfY0 pic.twitter.com/59jekdEBgQ— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 2, 2023
राहुल ने लालू से लिया 'गुरु मंत्र'
वीडियो में राहुल गांधी ने लालू यादव से पूछा, 'मेरे लिए और देश की नई पीढ़ी के नेता आपसे क्या सीख सकते हैं?' जवाब में लालू यादव (Lalu Yadav) ने कहा, 'आपके माता-पिता, दादा-दादी ने जो देश को नया राह दिया था, नए रास्ते दिए थे, उसे भूलना नहीं।' इस मुलाकात के दौरान हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा पर भी चर्चा हुई।
राहुल ने पूछा- पहली बार खाना बनाना कब सीखा?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पूछते हैं कि, 'आपने पहली बार खाना बनाना कब सीखा? इस पर लालू यादव मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, '6 साल की उम्र से खाना बनाना सीखा। तब मेरे भाई लोग पटना में काम किया करते थे। उनके साथ आया था। वहीं पर हमने सीखा।' इस वीडियो में लालू प्रसाद ये भी कहते हैं कि बिहार के पकवानों के अलावा वह थाई फ़ूड (Lalu Yadav Thai Food) भी पसंद करते हैं। इस पर राहुल गांधी कहते हैं कि वह लालू यादव के राजनीतिक ज्ञान का बहुत सम्मान करते हैं।
राहुल का सवाल- 'राजनीतिक मसाला' क्या होता है?
इस वीडियो में लालू प्रसाद यादव से राहुल गांधी पूछते नजर आते हैं कि 'राजनीतिक मसाला' क्या होता है? इस पर लालू ने जवाब दिया, 'राजनीतिक मसाला' होता है कि संघर्ष करिए। कहीं अन्याय देख रहे हैं तो उसके खिलाफ लड़ाई लड़ें।'
'राजनीतिक भूख मिटती नहीं है'
राजद नेता लालू प्रसाद इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते नजर आए। वो कहते हैं, 'राजनीतिक भूख मिटती नहीं है। इसलिए भाजपा के लोग नफरत फैलाते हैं।' तब राहुल उनसे पूछते हैं कि, उनके लिए क्या सुझाव है? जवाब में लालू ने कहा, 'मेरी राय है कि आपके पिता, दादा-दादी ने देश को नई राह दिखाई थी, उसे भूलना नहीं है।'