Video: लालू यादव और राहुल गांधी के बीच 'मटन पॉलिटिक्स', पूछा- राजनीतिक मसाला क्या होता है? शेयर किया वीडियो

Rahul Gandhi Meets Lalu Yadav: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा। मटन के बहाने राजनीतिक चर्चा की।

Update: 2023-09-02 17:23 GMT
Rahul Gandhi Meets Lalu Yadav (Social Media)

Rahul Gandhi Meets Lalu Yadav: विपक्षी गठबंधन INDIA की दो पार्टियां इन दिनों 'मटन पॉलिटिक्स' में जुटी है। जी हां, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों मटन के बहाने मिल रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का एक वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में राहुल गांधी, लालू यादव से राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। लालू यादव कांग्रेस नेता राहुल के साथ मटन बनाते हुए और उन्हें उसकी रेसिपी भी बताते नजर आ रहे हैं।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi Video) की ओर से शेयर किए गए 56 सेकंड के वीडियो में कांग्रेस नेता राजद सुप्रीमो से कई सवाल करते नजर आ रहे हैं। एक जगह राहुल गांधी पूछते हैं कि 'आपने इसमें (मटन) में सब कुछ मिक्स करके डाला है, तो इसमें और राजनीति में क्या अंतर है? इसके जवाब में राजनीति के धुरंधर लालू यादव कहते हैं बिना मिक्सिंग के राजनीति हो ही नहीं सकती। ये वीडियो पुराना है जिसे अब शेयर किया गया है।

Tags:    

Similar News