Congress Rally : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध रामलीला मैदान में रविवार (04 सितंबर 2022) को कांग्रेस पार्टी ने महंगाई के खिलाफ 'हल्ला बोल रैली' का आयोजन किया। इस रैली में कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। देशभर से भरी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता यहां पहुंचे। महंगाई के खिलाफ 'हल्ला बोल' रैली में पार्टी नेताओं ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने महंगाई, भ्रष्टाचार तथा 'जनविरोधी' नीतियों के लिए सरकार की आलोचना की। राहुल गांधी ने इस रैली में मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने महंगाई, ED, गरीबी सहित कई अन्य मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा।कांग्रेस की इस हल्ला बोल रैली में सचिन पायलट (Sachin Pilot), राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, वरिष्ठ नेता कमलनाथ, आराधना मिश्रा, हरियाणा से कुमारी शैलजा सहित कई अन्य नेता शामिल हुए। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और राज्य सभा में नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी यहां पहुंचे और संबोधित किया। अधीर रंजन के समर्थकों की स्थानीय पुलिस के साथ झड़प भी हुई। कई समर्थकों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया।