देश में बढ़ा कोरोना का खतरा: 24 घंटे में आए इतने मामले, इस राज्य में मचा हाहाकार
देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। इस समय कोरोना से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 15,817 नए मामले सामने आए है।;
नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कुल कोरोना के 24882 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि देश में अब तक कोरोना के कुल 1,13,33,728 मामले सामने आ चुके हैं।
महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना
देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। इस समय कोरोना से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 15,817 नए मामले सामने आए है, जिसमें से कोरोना के 11,344 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है तो वहीं दूसरी ओर इस महामारी से 56 लोगों की मौतें हुई हैं। राज्य में अब तक कोरोना के कुल 22,82,191 मामले सामने आ चुके है, जबकि यहां कुल 21,17,744 कोरोना के मामले रिकवर हो चुके हैं। अगर बात करें मौत के आकड़ों की तो राज्य में कुल 52,723 मौते हो चुकी है और अभी कोरोना के 1,10,485 मामले सक्रिय है।
ये भी पढ़ें... सावधान! कोरोना की दूसरी लहर शुरू, लोगों से दूरी बनाएं, मास्क जरूर पहनें
क्या है देश के हालात
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24882 नए मामले सामने आए है, जिसमें से 19,957 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है। वही पिछले 24 घंटों में 140 लोगों की मौत की रिपोर्ट सामने आई है। बता दें कि देश में कोरोना के कुल 1,13,33,728 मामले अब तक सामने आ चुके है। वहीं देश में कुल 1,09,73,260 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि देश में अभी भी कोरोना के 2,02,022 मामले सक्रिय है। भारत में कोरोना के कारण कुल 1,58,446 मौतें हुई हैं।
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।