कोरोना का कहर: 24 घंटे में आए कोरोना के 6654 नए केस, इतने लोगों की गई जान

पिछले 24 घंटे में भारत में रिकॉर्ड 6,654 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं, 137 लोगों की मौत हो गई है। अब देश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की...

Update:2020-05-23 10:32 IST

नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे में भारत में रिकॉर्ड 6,654 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं, 137 लोगों की मौत हो गई है। अब देश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 1,25,101 हो गई है। वहीं, अभी 69,597 केस एक्टिव हैं और 51784 लोग ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना की जंग हारने वालों की संख्या बढ़कर 3720 हो गई है।

ये भी पढ़ें : कोरोना इफेक्ट: खड़ी हो गई सोशल डिस्टेन्सिंग की नई इंडस्ट्री

दिल्ली में भी...

दिल्ली में 24 घंटे में 14 नए हॉटस्पॉट बने। यह भी दिल्ली का अब तक सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इसके साथ ही अब दिल्ली में कुल 92 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। हालांकि इसी दौरान दिल्ली का एक इलाका कंटेनमेंट जोन की लिस्ट से बाहर भी आ गया है।

ये भी पढ़ें : IGNOU: छात्र अब इस डेट तक कर सकते हैंअसाइनमेंट जमा, परीक्षा पर हुआ ये एलान

गुरुवार से ज्यादा मामले

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को कोरोना वायरस के कारण 148 लोगों की मौत हुई थी और 6,088 नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि देश में 66,330 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है। संक्रमित हुए लोगों में से 48,533 अब ठीक हो गए हैं और एक मरीज विदेश भी चला गया है।

ये भी पढ़ें :UN में पाक की हुई बेईज्जती, इस देश ने की बोलती बंद, भारत पर लगाया था ये आरोप

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि अभी तक करीब 40.97 प्रतिशत मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। वहीं, जिन लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, उनमें विदेशी भी शामिल हैं। गुरुवार को जिन 148 लोगों की मौत हुई, उनमें दिल्ली के 18, उत्तर प्रदेश के 11, तमिलनाडु के सात, पश्चिम बंगाल के छह, तेलंगाना के पांच, राजस्थान के चार, महाराष्ट्र के 64, गुजरात के 24, मध्यप्रदेश के तीन, जम्मू-कश्मीर के दो और बिहार, ओडिशा, हरियाणा और पंजाब का एक-एक कोरोना संक्रमित शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बिडेन को मिली बढ़त, भड़के ट्रंप ने पोल को फर्जी बताया

Tags:    

Similar News